नई दिल्ली। अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल स्टेट बैंक (SBI) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के लिए कुल 2056 पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in , https://bank.sbi/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 है।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यार्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष तक की होनी चाहिए।
इस तरह होगा चयन
इन पदों के लिए अभ्यार्थियों का चयन तीन चरणों में होगा पहला प्रीलिम्स दूसरा मेन्स फिर ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in , https://bank.sbi/careers पर जाकर नोटिफिकेशन जाकर आवेदन पढ़ सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in , https://bank.sbi/careers पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो 25 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगी।