/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-10-at-16.11.50-1-1.jpeg)
नई दिल्ली। अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल एसबीआई ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती 606 पदों पर स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के लिए निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया आज 28 सितंबर से शुरू हो चुकी है जो 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
इन पदों पर निकली वैकेंसी
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 606 पदों पर निकली है। जिसमें रिलेशनशिप मैनेजर के 314 पद, कस्टमर रिलेशन एक्सक्यूटिव के 217 पद, रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड के 20 पद, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के 12 पद, सेंट्रल रिसर्च टीम के 2 पद, मार्केटिंग के 12 पद और डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग के 26 पद रखे गए हैं।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
इच्छुक अभ्यार्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज 28 सितंबर से शुरू हो चुकी है। जो 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क भी रखा गया है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं एससी एसटी, पीएच वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए यह आवेदन पूरी तरह से निशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारि वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें