नई दिल्ली। अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल स्टेट बैंक (SBI) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्ती इन पदों पर SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यार्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष तक की होनी चाहिए।
इस तरह होगा चयन
इन पदों के लिए अभ्यार्थियों का चयन तीन चरणों में होगा पहला प्रीलिम्स दूसरा मेन्स फिर ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर नोटिफिकेशन जाकर आवेदन पढ़ सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 9 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इन पदों कर आवेदन शुल्क भी रखा गया है। जहां सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के अभ्यार्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।