/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sbi-po-mains-result-2025-pdf-download-merit-list-psychometric-test-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- SBI PO Mains Result 2025 हुआ जारी
- 541 पदों के लिए उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट
- Psychometric Test Phase III जल्द शुरू
SBI PO Mains Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने SBI PO Mains Result 2025 को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी कर दिया है। एसबीआई ने 6 नवंबर 2025 को यह परिणाम घोषित किया, जिसके तहत उम्मीदवारों को Phase III (Psychometric Test) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवार अब SBI PO Mains Result 2025 PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपना रोल नंबर देख सकते हैं।
SBI PO Mains Result 2025 घोषित
SBI PO Mains Exam 2025 का आयोजन 13 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर कई शिफ्टों में किया गया था। इस परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। एसबीआई ने SBI PO Result 2025 को नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद जारी किया है।
परिणाम को PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें केवल शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।
SBI PO Mains Result 2025 PDF Download लिंक
उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से SBI PO Mains Result PDF 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
SBI PO Mains Result 2025 PDF Download Direct Link
PDF में कुल 541 रिक्तियों के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार अब SBI PO Phase III – Psychometric Test 2025 में शामिल होंगे।
SBI PO Phase III (Psychometric Test) विवरण
SBI PO Psychometric Test 2025 की तारीख और एडमिट कार्ड की जानकारी जल्द ही SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी सूचना भेजी जाएगी।
यह चरण उम्मीदवारों की मानसिक योग्यता, निर्णय क्षमता और नेतृत्व कौशल की जांच के लिए आयोजित किया जाएगा। Psychometric Test के बाद Group Discussion और Interview Round भी होगा।
SBI PO 2025 भर्ती प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल
Prelims Exam: पहले आयोजित हो चुका है
Mains Exam: 13 सितंबर 2025
Mains Result Declared: 6 नवंबर 2025
Phase III (Psychometric Test): जल्द घोषित होगा
Final Result: सभी चरणों के बाद घोषित किया जाएगा
SBI PO Mains Result 2025 – महत्वपूर्ण विवरण
संस्था का नाम: State Bank of India (SBI)
पद का नाम: Probationary Officer (PO)
कुल पद: 541
परीक्षा तिथि: 13 सितंबर 2025
रिजल्ट जारी तिथि: 6 नवंबर 2025
अगला चरण: Psychometric Test (Phase III)
आधिकारिक वेबसाइट: sbi.co.in
कैसे देखें SBI PO Mains Result 2025
SBI की वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाएं।
"Current Openings" सेक्शन में SBI PO Recruitment 2025 चुनें।
“SBI PO Mains Result 2025 PDF” लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर सूची में खोजें।
यदि आपका रोल नंबर है – तो आप Psychometric Test Phase III के लिए योग्य हैं।
NEET UG Counselling 2025: MCC ने स्ट्रे वेकेंसी राउंड की चॉइस फिलिंग शुरू, 1232 सीटों पर मिलेगा मौका
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/neet-ug-counselling-2025-mcc-stray-vacancy-round-choice-filling-1232-seats-hindi-news-zxc.webp)
NEET UG Counselling 2025 का आखिरी और सबसे अहम चरण शुरू हो चुका है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने Stray Vacancy Round के लिए Choice Filling प्रक्रिया 5 नवंबर 2025 से शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें