/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/0b2e698a-b844-4495-9fbe-1261f5f65441.jpg)
नई दिल्ली। 15 अगस्त को देशभर में जहां 75वां स्वत्रंता दिवस मानाया जाएगा,तो वहीं कई कंपनियां इस मौके पर अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर भी दे रही है। इन्हीं में से एक है भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) दरअसल 75वें स्वत्रंता दिवस के मौके पर एसबीआई(SBI) अपने ग्राहकों को एक शानदार ऑफर(OFFER) दे रहा है। इस ऑफर में एसबीआई होम लोन(home loan) पर जीरो प्रोसिंस फीस देने जा रहा है। एसबीआई ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी भी दी है। जहां बैंक ने लिखा कि इस स्वत्रंता दिवस पर अपने सपनों के घर में जीरों प्रोसेसिंग फीस के साथ कदम रखें, आज ही अप्लाई करें। इसके साथ ही एसबीआई (SBI) महिलाओं को होम लोन पर छूट दे रहा है। अगर कोई महिला एसबीआई (SBI) से होम लोन लेती है तो ऐसे में उन्हें 5 बेसिस प्वाइंट की छूट मिलेगी।
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1426038301757149191
मिलेगा यह लाभ
75वें स्वत्रंता दिवस के मौके पर एसबीआई अपने ग्राहकों को होम लोन पर शानदार ऑफर देने जा रहा है जहां ग्राहक जीरो प्रोसिंस फीस पर होम लोन ले सकते हैं, वहीं अगर कोई महिला एसबीआई से होम लोन लेती है तो ऐसे में उन्हें 5 बेसिस प्वाइंट की छूट मिलेगी। इसके साथ ही अगर आप इस लोन को एसबीआई की योनो से लेते हैं तो आपको इसमें 5 बीपीएस ब्याज रियायत का लाभ भी मिलेगा। बता दें कि एसबीआई अपने ग्राहकों को 30 लाख तक के होम लोन लेने पर 6.70 फीसदी का इंटेस्ट रेट दे रहा है।
इस तरह लें सकते हैं इस ऑफर का लाभ
अगर आप भी इस ऑफर(offer) का लाभ लेना चाहते हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की डिजिटल सर्विस यूनो पर जाकर होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं अगर आप होम लोन(home loan) लेना चाहते हैं तो एसबीआई(SBI) ने एक नंबर भी जारी किया है। 7208933140 जिसपर मिस्ड कॉल देकर आप आप होम लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें