/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/sbi-1-1-1.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप भी भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहत जरूरी है। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए एक सर्विस शुरू करने जा रहा है। इस सर्विस (Service) से ग्राहकों को बैंकिंग करने में और आसानी होगी। अब ग्राहक घर बैठे ही बैंक से जुड़े कई बड़े काम निपटा सकते हैं। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ट्वीट के माध्यम से नंबर भी जारी किए हैं इस नंबर पर कॉल करके ग्राहक बैंक से जुड़े कई बड़े काम कर सकते हैं।
यह है नंबर
एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को ट्वीट कर कुछ नंबर दिए हैं इस नंबर का प्रयोग करके अब ग्राहक घर बैठे ही अपनी समस्या सुलझा सकते हैं। एसबीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि घर पर रहें सुरक्षित रहें, बैंक अपने ग्राहकों की सेवा के लिए यहां है। इसके साथ ही एसबीआई ने अपने ग्राहको को टोल फ्री नंबर दिए हैं जिसकी मदद से ग्राहक घर बैठे ही उन नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत कर सकते हैं। एसबीआई ग्राहक अब कोई समस्या होने पर फ्री नंबर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल कर सकते हैं।
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1427948211126239242
मिलेंगी यह सुविधा
एसबीआई (SBI) द्वारा एक वीडियो जारी करते हुए बताया गया कि ग्राहक कब-कब इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं, बैंक ने कहा कि अगर किसी यूजर को अकाउंट बैलेंस चेक करना हो या लास्ट 5 टांजैक्शन के बारे में जानकारी चाहिए तो वह इन टोल फ्री नंबर का प्रयोग कर सकता है। वहीं अगर किसी ग्राहक को एटीम बंद चालू, एटीएम पिन जेनेरेट करना हो तो भी ग्राहक इन नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें