SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: अगर आप भी छोटी छोटी इन्वेस्टमेंट करके लखपति बनना चाहते है,तो आपको भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस स्कीम के बारे में जरूर जान लेने चाहिए। ये स्कीम न सिर्फ इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर ऑप्शन है, बल्कि उन लोगो के लिए भी है जो नौकरीपेशा या मिडिल क्लास फॅमिली से बिलोंग करते हैं।
इस स्कीम के जरिये आप तीनो सालो में 2500 रूपए हर महीने जमा करके 1 लाख रूपए जुटा सकते है तो चलिए जानते है क्या है स्कीम
हर घर लखपति स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक SBI ने स्कीम शुरू की है जिसका नाम है हर घर लखपति स्कीम। इस स्कीम के जरिये आप हर महीने छोटी-छोटी राशि जमा कर अपने अकाउंट में एक लाख रुपए या उससे अधिक जमा कर सकेंगे। इसमें सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन) को अधिकतम 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
ये नई रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है जिसे हर घर लखपति योजना कहा गया है चलिए इसे आसान भाषा में समझते है।आप ने बचपन में गुल्ल्क का यूज तो जरूर किया होगा जिसमे आप चिल्हर पैसे डालते थे और गुल्ल्क भर जाने पर आपके पास बहुत पैसे होते थे ठीक वैसे ही आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।और छोटी-छोटी राशि को जमा करके बड़ी बचत कर सकते है।
3 से 10 साल तक इन्वेस्टमेंट पीरियड
इस स्कीम के तहत आप 3 से 10 साल तक इन्वेस्टमेंट कर सकते है जिसमे काफी अच्छा व्याज भी मिल रहा है मान लीजिये अगर आप अपनी सैलरी से 2500 रुपए 3 साल तक जमा करते है तो आपको 1 लाख रुपए की बचत होगी मतलब तीन साल तक हजार में इन्वेस्टमेंट कीजिये और रिटर्न में पाइये लाखों में
कौन कर सकता है इसमें निवेश
इस स्कीम के तहत कोई भी भारतीय नागरिक इसमें निवेश कर सकता है आप अपने बच्चे का जो कि 10 साल से अधिक उम्र का है और क्लियर साइन करते है तो उसका जॉइंट अकाउंट बनाकर भी निवेश कर सकते हैं
ये भी पढ़ें..Bijli Bill:गर्मी आने से पहले कर लें ये बेहतरिन जुगाड़! दिनभर चलाएंगे इलेक्ट्रिक अप्लायंस फिर भी नहीं बढ़ेगा बिजली बिल
RD से कमाए ब्याज पर लगता है टैक्स
रिकरिंग डिपॉजिट (RD) से होने वाली ब्याज आय अगर 40 हजार रुपए (सीनियर सिटीजन के मामले में 50 हजार रुपए) तक है तो इस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता। इससे ज्यादा आय होने पर 10% TDS काटा जाता है।
वरिष्ठ नागरिको को मिल रही है छूट
इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को छूट भी दे जा रही है जिसके तहत सामन्य नागरिको को 3 साल तक 2500 रुपय जमा करना होगा लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को सिर्फ 2480 रूपए सिलसिलेवार देखा जाये तो ये इस प्रकार है ।
MP NEWS : MP के 90 हजार स्टूडेंट्स को कब मिलेंगे लेपटॉप, CM Mohan ने योजना पर दिया बड़ा अपडेट.!
5 फरवरी को मोहन सरकार ने 12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को फ्री स्कूटी बांटी.. हालांकि फिलहाल सिर्फ 50 टॉपर्स को ही स्कूटी दी गई है.. बाकी 7,850 स्टूडेंट्स को स्वीकृति पत्र दिए गए… इन्हें टेंडर की प्रोसेस पूरी होने के बाद स्कूटी मिलेगी..हालांकि 12वीं में 75 फीसदी या उससे ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स अब भी लेपटॉप का इंतजार कर रहे हैं.पूरी खबर पढ़े