Advertisment

SBI New Rule: एसबीआई ने अपने इस एप में किए बड़े बदलाव! जानें क्या है नए नियम

SBI New Rule: एसबीआई ने अपने इस एप में किए बड़े बदलाव! जानें क्या है नए नियमSBI New Rule: SBI made big changes in this app! Know what are the new rules

author-image
Bansal News
SBI New Rule: एसबीआई ने अपने इस एप में किए बड़े बदलाव! जानें क्या है नए नियम

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को नई सुविधा देने जा रहा है। एसबीआई (SBI) ने अपने एक ऐप(APP) में कुछ बदलाव किए हैं जिसके बाद अब ऑनलाइन बैंकिंग में ग्राहकों को और सुविधा मिल पाएगी। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI YONO के नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं। एसबीआई(SBI) के मुताबिक जो लोग इस नियम को नहीं मान रहे हैं वह अब इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। बता दें कि ऑनलाइन बैंकिंग बढ़ने के बाद फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। जिसे रोकने के लिए एसबीआई ने अपनी इस सेवा में बड़ा बदलाव किया है। एबीआई ने यूनो एप में कुछ बदलाव किए हैं।

Advertisment

एसबीआई ने किए यह बदलाव
एसबीआई(SBI) ने बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए अपने सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले ऐप यूनो में बदलाव किए हैं। अब आपको यूनो(YONO ) में रजिस्टर्ड करने के लिए उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा जो मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड हो। अगर आप किसी अन्य नंबर से रजिस्टर्ड करते हैं तो आप लॉगइन नहीं कर पाएंगे। इसकी जानकारी एसबीआई(SBI) ने ट्विटर के माध्यम से भी दी है। एसबीआई ने ट्वीट करते हुए बताया कि अब यूनो(YONO ) में लॉगइन करने के लिए आपको अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ही प्रयोग करना होगा।

publive-image

ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए एसबीआई ने उठाया यह कदम

कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन बैंकिग भी बढ़ी थी, जिस कारण ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले देखने को मिले थे। वहीं अपनी सेवाओं को ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए एसबीआई ने यह कदम उठाया और यूनो (YONO ) के नियमों में यह बदलाव किए हैं।

sbi state bank of india Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi APP business news in hindi business news sbi news YONO app business latest news business latest updates Hindi Business News Updates breaking sbi new facilites sbi yono app yona sbi new rule new mobile number rule sbi SBI contact number SBI YONO security feature
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें