/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sbi-scaled-1.jpg)
SBI Loan Costly: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल स्टेट बैंक अब उनके लोन की ईएमआई और बढ़ने वाली है। एसबीआई ने लोन को लेकर कोष की सीमान्त लागत आधारित ब्याज दर- मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट्स में 0.15 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है। इससे ज्यादातर कंज्यूमर लोन महंगे हो जाएंगे। स्टेट बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी किया है। अभी तक यह 7.95 फीसदी थी। नई दरें 15 नवंबर, 2022 यानी आज से लागू हो गई हैं। इस बात की जानकारी एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन के माध्यम से दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार दो साल और तीन साल की एमसीएलआर को भी 0.10 फीसदी बढ़ाकर क्रमशरू 8.25 और 8.35 फीसदी किया गया है।
क्या होता है MCLR?
भारत में MCLR सिस्टम को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2016 में पेश किया था। यह किसी बैंक के लिए एक इंटरनल बेंचमार्क है। MCLR में बैंकों के लिए लोन देने की मिनिमम ब्याज दर तय की जाती है। MCLR में इजाफा होने के बाद इसका सीधा असर ग्राहक को ऑफर किए जाने वाले ब्याज दरों पर पड़ा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें