Advertisment

SBI Loan Costly: स्टेट बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका

author-image
deepak
SBI Loan Costly: स्टेट बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका

SBI Loan Costly: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल स्टेट बैंक अब उनके लोन की ईएमआई और बढ़ने वाली है। एसबीआई ने लोन को लेकर कोष की सीमान्त लागत आधारित ब्याज दर- मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट्स में 0.15 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है। इससे ज्यादातर कंज्यूमर लोन महंगे हो जाएंगे। स्टेट बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी किया है। अभी तक यह 7.95 फीसदी थी। नई दरें 15 नवंबर, 2022 यानी आज से लागू हो गई हैं। इस बात की जानकारी एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन के माध्यम से दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार दो साल और तीन साल की एमसीएलआर को भी 0.10 फीसदी बढ़ाकर क्रमशरू 8.25 और 8.35 फीसदी किया गया है।

Advertisment

क्या होता है MCLR?

भारत में MCLR सिस्टम को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2016 में पेश किया था। यह किसी बैंक के लिए एक इंटरनल बेंचमार्क है। MCLR में बैंकों के लिए लोन देने की मिनिमम ब्याज दर तय की जाती है। MCLR में इजाफा होने के बाद इसका सीधा असर ग्राहक को ऑफर किए जाने वाले ब्याज दरों पर पड़ा है।

sbi state bank of india car loan Loans EMI loan instant loan app sbi loan instant loan online instant loan instent loan sbi student loan educatio loans emi on personal loans personal loans personal loans explained sbi loans adani loans sbi best car loan best personal loans education loans gold loans loan against gold loan emi loan ki kist Loan rate loans in india marginal cost of lending rate mclr perosnal loan sbi instant loan SBI Loan EMI student loan student loan india student loans study abroad loans yono sbi loan apply
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें