Advertisment

SBI की नई सुविधा लॉन्च, सभी ग्राहकों ऐसे होगा फायदा

SBI की नई सुविधा लॉन्च, सभी ग्राहकों ऐसे होगा फायदा, SBI launches e-Bank Guarantee, here’s how customers will benefit

author-image
Bansal News
SBI की नई सुविधा लॉन्च, सभी ग्राहकों ऐसे होगा फायदा

SBI बैंक ने एक नई सुविधा अपने ग्राकों के लिए लॉन्च की है। इस सुविधा जरिए भारत के संबसे बड़े बैंक एसबीआई से जुड़े सभी ग्राहकों के लिए सीधा फायदा मिलेगा। दरअसल, एसबीआई ने ई-बैंक गारंटी स्कूल लॉन्च की गई है। जिसके चलते बैंक के सभी ग्राहकों का बैंक लोन लेने में आसानी होगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस सुविधा के संबंध में जानकारी दी है कि इससे वित्तीय उपकरण में क्रांतिकारी बदलाव लीए जा सकेंगे। बैंक गारंटी बड़े पैमाने पर कार्यरत है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी जा रही इस ई-बैंक गारंटी की सुविधा को ( ई-बीजी ) विकल्प प्रदान करना है। जिसके लिए सरकार के इलेक्ट्रॉनिक सेवा प्रदाता, नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड ( एनईएसएल ) के साथ मिलकर इस सुविधा को लॉन्च किया गया है।

Advertisment

इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कहा गया है कि इस नई सुविधा के जरिए बैंकिंग क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए जा सकेंगे। बता दें कि NeSL की यह (डिजिटल डॉक्यूमेंट एक्ज़ीक्यूशन) DDE तकनीक है। इसके जरिए।ई-स्टाम्प के साथ ही ई-साइन को शामिल किया गया है। यह नई ई-बैंक गारंटी सुविधा की प्रक्रिया के लिए और अधिक सरल बना देंगी एनईएसएल पोर्टल पर जाकर बैंक के ग्राहक ई-बैंक गारंटी आसानी से प्राप्त कर पाएंगे। इस प्रक्रिया के तहत दिनों के काम को दो मिनटों में पूरा किया जा सकेगा। दिससे खाताधारकों के साथ-साथ बैंक का समय भी बच सकेगा। हैं। ग्राहकों को तुरंत और पेपरलेस सेवाएं दिए जाने के लिए बैंक गारंटी मिलने में लगने वाला समय न के बराबर हो जाएगा।

इस संबंध में एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ई-बीजी सेवा की सुविधा के लिए एनईएसएल के साथ हाथ मिलाकर हमें बहुत खुशी हो रही है। इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (ई-बीजी) एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो बैंक गारंटी के जीवन चक्र में लगने वाले समय को कम करेगा। यह पहल स्थायी और उपयोगकर्ता के अनुकूल बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एसबीआई की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

यहां बता दें इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (Electronic Bank Guarantee) भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) के पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 4 सितंबर को की थी। दरअसल, बैंक गारंटी के जरिए यह सुनिश्चित कर दिया जाता है कि कर्ज लेने वाले की देनदारियों को पूरा किया जाएगा। वहीं अगर किसी वजह से संबंधित व्यक्ति लोन नहीं चुका पाता तो एसे में बैंक उसकी पूर्ति करेगा। ऐसे में बैंक के खाताधारकों के लिए व्‍यवसाय के साथ ही अन्य कामों के लिए भी लोन लेने में आसानी होती है।

Advertisment
sbi benefit launches customers guarantee digital rupee launch launch of digital rupee bank guarantee bank guarantee in less than 3 hours bank guarantee request receipt from applicant e-Bank electronic bank guarantee get a bank guarantee in less than 3 hours hdfc bank guarantee hdfc bank guarantee in 3 hours hdfc bank guarantees you a hassle-free here’s how customers will benefit international bank guarantee sbi digital currency app launch sbi launch new service 2021 SBI launches e-Bank Guarantee sbi new service launch what is bank guarantee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें