SBI KCC LOAN देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहक से उसे होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। बैंक ने ट्विटर एकाउंट पर एक उपभोक्ता की शिकायत पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि – “असुविधा के लिए हमें खेद है। हम आपको सूचित करते हैं कि केसीसी ऋण की स्वीकृति कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि फसल उत्पादन, कृषि भूमि, क्रेडिट इतिहास, ऋण के लिए पात्रता, ऋण का आकलन आदि। यदि आपने हमारे बैंक में केसीसी ऋण के लिए आवेदन किया है और आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं कृपया इस लिंक https://crcf.sbi.co.in/ccf/ पर Personal Segment/Individual Customer under category- Advances >> Agri/ Govt loan schemes >> delays in sanction /disbursement श्रेणी के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज करें। हमारी संबन्धित टीम इस पर संज्ञान लेगी।
बता दें कि किसानों के लिए एसबीआई द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड ( केसीसी ) के जरिए लोन उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन कई बार कागजी कार्रवाई व अन्य तरह की समस्याओं से उन्हें परेशान होना पड़ता है। लेकिन यहां हम बता दें कि रिजर्व बैंक इनोवेशन हब द्वारा आरबीआई के साथ साझेदारी में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)ऋणों के डिजिटलाइजेशन के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। सितंबर 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पायलट परियोजना में बैंकों के भीतर विभिन्न प्रक्रियाओं का स्वचालन और सेवा प्रदाताओं के साथ उनके सिस्टम का एकीकरण शामिल होगा। केसीसी ऋण देने की प्रक्रिया का प्रस्तावित डिजिटलीकरण इसे और अधिक कुशल बनाएगा। उधारकर्ताओं के लिए लागत कम करेगा और टीएटी को काफी कम करेगा।
दरअसल, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), जिसकी मदद से वे बैंक से आसानी से राशि का आहरण कर अपनी फसल उगा सकते हैं। केसीसी एक प्रकार का कार्ड होता है, जिससे राशि आसानी से आहरित की जा सकती है। कम से कम ब्याज दर पर मिलने वाले इस लोन से किसानों की लागत संबंधी समस्या दूर हो सकती है और फसल आने पर वे इस रकम को आसानी से चुका भी सकते हैं।
केसीसी बनवाने के लिए किसानों को बैंक शाखा में अपनी भूमि से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं। इसके लिए काश्तकार किसान, पट्टेदार या बटाईदार भी हो सकता है। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले किसानों को बैंक जाना चाहिए। यहां आवश्यक आवेदन जमा करें। बैंक किसान के क्रेडिट स्कोर और भूमि, आय आदि की भी जांच करेगा। इसके बाद आपका केसीसी बना दिया जाएगा।