Advertisment

SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, अब इतने घंटे होगा बैंक का काम

SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, अब इतने घंटे होगा बैंक का काम

author-image
News Bansal
SBI Bank Alert: SBI ग्राहक अभी निपटा लें अपना जरूरी काम, 2 घंटे से ज्यादा बंद रहेंगी ये बैंकिंग सर्विसेस

SBI Alert! अगर आपका बैंक अकाउंट एसबीआई में है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपनी ऑफिस टाइमिंग में बदलाव किया है, यानी की बैंक बंद होने के समय को बदल दिया है। अब SBI की सभी ब्रांच सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का करेंगी। अब तक कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैंकों का कामकाज सिर्फ दोपहर 2 बजे तक ही किया जा रहा था।

Advertisment

बैंकों की संस्था स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी ने सर्कुलर जारी कर कामकाज के घंटे कम करने और स्टाफ में कटौती का निर्देश दिया था। जिसके बाद अब अनलॉक होने के बाद से एक बार फिर बैंक के टाइमिंग में बदलाव हुआ है। State Level Bankers' Committee से बातचीत के बाद SBI ने Tweet कर इस बात की जानकारी दि है कि देशभर में हमारी शाखाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी।

मास्क के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

बैंक में प्रवेश करने से पहले मास्क लगाना अनिवार्य होगा। जिस किसी व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना होगा उसे बैंक में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

फिलहाल बैंक में सिर्फ हो रहे ये काम

1. चेक से जुड़े काम
2. कैश (नकद) जमा करना और निकालना
3. गवर्नमेंट चालान
4. डिमांड ड्राफ्ट (DD), आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (एनईएफटी) से जुड़े काम

Advertisment

SBI फोन बैंक सर्विस

कोरोना काल में SBI फोन बैंकिंग की भी सुविधा दे रहा है। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बाद आपको पासवर्ड बनाना पड़ेगा। फिर ग्राहक सपर्क केंद्र से फोन पर सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।

sbi state bank of india sbi latest news Bank new timings bank timing bank timing during lockdown bank will be for so many hours coronavirus upadate online sbi sbi bank branch timing SBI Branch timing SBI issued alert for customers SBI Latest news in Hindi sbi latest news update SBI Open and closed timings SBI Timetable SBI Timing update SBI Timings SBI Today news state bank of india alerts customers state bank of india net banking When bank will open in june
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें