SBI Alert! अगर आपका बैंक अकाउंट एसबीआई में है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपनी ऑफिस टाइमिंग में बदलाव किया है, यानी की बैंक बंद होने के समय को बदल दिया है। अब SBI की सभी ब्रांच सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का करेंगी। अब तक कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैंकों का कामकाज सिर्फ दोपहर 2 बजे तक ही किया जा रहा था।
बैंकों की संस्था स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी ने सर्कुलर जारी कर कामकाज के घंटे कम करने और स्टाफ में कटौती का निर्देश दिया था। जिसके बाद अब अनलॉक होने के बाद से एक बार फिर बैंक के टाइमिंग में बदलाव हुआ है। State Level Bankers’ Committee से बातचीत के बाद SBI ने Tweet कर इस बात की जानकारी दि है कि देशभर में हमारी शाखाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी।
मास्क के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
बैंक में प्रवेश करने से पहले मास्क लगाना अनिवार्य होगा। जिस किसी व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना होगा उसे बैंक में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
फिलहाल बैंक में सिर्फ हो रहे ये काम
1. चेक से जुड़े काम
2. कैश (नकद) जमा करना और निकालना
3. गवर्नमेंट चालान
4. डिमांड ड्राफ्ट (DD), आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (एनईएफटी) से जुड़े काम
SBI फोन बैंक सर्विस
कोरोना काल में SBI फोन बैंकिंग की भी सुविधा दे रहा है। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बाद आपको पासवर्ड बनाना पड़ेगा। फिर ग्राहक सपर्क केंद्र से फोन पर सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।