Advertisment

SBI Interest Rate Hike: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बढ़ गई लोन की EMI, नई दरें लागू

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जिसके बाद अब उन्हें होम लोन, आटो लोन के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। जी हां इस सरकारी बैंक के नए नियम से अब होम लोन की किस्त महंगी हो जाएगी। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। SBI Interest Rate Hike: largest public sector bank state bank has increased interest , effect on your emi new rates have been implemented hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
SBI Interest Rate Hike: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बढ़ गई लोन की EMI, नई दरें लागू

SBI Bank Interest Rate Hike:देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जिसके बाद अब उन्हें होम लोन, आटो लोन के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। जी हां इस सरकारी बैंक के नए नियम से अब होम लोन की किस्त महंगी हो जाएगी। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।

Advertisment

SBI ने महंगा किया कर्ज

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से कर्ज लेना (SBI Interest Rate Hike) अब महंगा हो गया है। दरअसल बैंक की ओर से लेंडिंग रेट्स में इजाफा करने के बाद MCLR से लिंक्ड Home Loan, Auto Loan समेत अन्य दूसरे लोन की EMI बढ़ जाएगी। नई दरें 15 जुलाई 2024 सोमवार से लागू हो जाएंगीं।

SBI ने वेबसाइट पर दी जानकारी

SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार (SBI hikes Lending rates) तीन महीने से लेकर तीन साल तक टेन्योर वाले MCLR पर ब्याज की दरें 0.10 फीसदी तक बढ़ा दी गई हैं।

इतने प्रतिशत बढ़ गया एमसीएलआर MCLR

एसबीआई (SBI) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बैंक ने 1 साल के लोन पर एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़ा दिया है। यानी ये अब 8.85 फीसदी हो गया। मान लीजिए आपने 3 महीने के लिए लोन लिया है तो उस पर एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़कर 8.4 फीसदी हो गया है। इसी तहर 6 महीने पर 0.10 प्रतिशत बढ़कर 8.75 प्रतिशत और 2 साल के लोन पर एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़कर 8.95 प्रतिशत हो गया है।

Advertisment

3 साल के लोन पर लगेगा इतना ब्‍याज

अगर आपने बैंक ने 3 साल के लिए खुदरा लोन लिया है। तो ऐसे में आपको इस पर 9 प्रतिशत ब्‍याज देना होगा। इसी तरह, एक दिन के लोन पर ब्‍याज 8.10 प्रतिशत, एक महीने के लोन पर एमसीएलआर 8.35 प्रतिशत ब्याज कर दिया गया है।

पिछले महीने भी बढ़ाई थी ब्याज दर

आपको बता दें ​बीते महीने यानी जून में भी एसबीआई (SBI)  ने अपने कर्ज की ब्‍याज दरें 0.10 प्रतिशत बढ़ा दी थीं। इसके बाद ये लगातार दूसरा महीना है जब भारतीय स्टेट बैंक आफ इ​ंडिया ने कर्ज को महंगा कर दिया है।

क्या होती है MCLR

आपको बता दें, दरअसल MCLR वह मिनिमम ब्याज दर होती है, जिसके कर्ज दर पर बैंक कर्ज नहीं दे सकता है। यह बैंक के कर्ज लेने की लागत के ट्रेंड्स को दर्शाता है। 2016 में इसे लाया गया था। जिसका मकसद फंड की लागत के मुताबिक ब्याज दरों को तय करना था। जिससे कि कस्टमर्स के सामने कर्ज की ब्याज दरों को लेकर पारदर्शिता रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

MP News: अब वाइल्ड लाइफ सेंचुरी Tiger Reserve बनेगा रातापानी, नागपुर के बाद भोपाल दूसरा बड़ा शहर

Surya Gochar: 16 जुलाई से इन दो ग्रहों का मिलन, 6 दिन के लिए बनेगा ये खास योग, एक बार फिर होगी झमाझम बारिश

PM Modi congratulated KP Sharma Oli: नेपाल के पीएम बने केपी शर्मा ओली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें