SBI भारत में डिजिटलाइजेशन तेजी से बढ़ रहा है। इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिल रहा है, जिनके पास या तो समय की कमी है या फिर वे किसी सुविधा लाभ लेने के लिए सरकारी ऑफिस, बैंक या किसी भी संस्था में पहुंच नहीं सकते। समय की बचत होना डिजिटलाइजेशन का सबसे अहम और पहला फायदा है। इसी कड़ी में बैंकिग सेवा को सुविधाजनक बनाए जाने के लिए एसबीआई ने व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा अपने ग्राहकों के लिए दी है। ऐसे में ऑनलाइन एसएमएस के माध्यम से एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सिस्टम को सक्रिय किया जा सकता है। वाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू करने के लिए पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
ऐसे शुरू करें व्हाट्सएप बैंकिंग
यहां बता दें कि भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक की सभी प्रकार की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए कई ऑनलाइन, एसएमएस और ऐप आधारित सेवाएं देता है। इसमें से एक एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा भी है। एसबीआई के ग्राहक एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सिस्टम को एसएमएस या ऑनलाइन मोड के जरिए शुरू कर सकते हैं। इसके लिए एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi पर जाना होगा। यहां वाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू करने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करके यहां मांगी गई जानकारी भरनी होगी। यहां अपने मोबाइल के माध्यम से क्यूआर स्कैन कर एसबीआई द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
यह स्टेप्स करें फॉलो
यह सेवा सिर्फ एसबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। यहां एसबीआई के ग्राहकों के लिए अपने व्हाट्सएप नंबर से +919022690226 पर “हैलो” भेजना होगा। इसके बाद चैट-बॉट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। साथ ही कल्पिक रूप से “WAREG< >ACCOUNT NUMBER” टाइप करके 7208933148 पर बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर से भेज दें। यह स्टेप्स फॉलो करने के बाद यदि पंजीकरण पूरा हो जाता है तो बैंक के ग्राहक को एक एसएमएस प्राप्त होगा। यदि ऐसा नहीं होता तो बैंक उपभोक्ता को पास की एसबीआई शाखा में संपर्क करना चाहिए।