Advertisment

SBI : कैसे शुरू कर सकते हैं व्हाट्सएप बैंकिंग, इन स्टेप्स को करें फॉलो

कैसे शुरू कर सकते हैं व्हाट्सएप बैंकिंग, इन स्टेप्स को करें फॉलो, SBI: How to start WhatsApp banking, follow these steps

author-image
Bansal News
SBI : कैसे शुरू कर सकते हैं व्हाट्सएप बैंकिंग, इन स्टेप्स को करें फॉलो

SBI भारत में डिजिटलाइजेशन तेजी से बढ़ रहा है। इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिल रहा है, जिनके पास या तो समय की कमी है या फिर वे किसी सुविधा लाभ लेने के लिए सरकारी ऑफिस, बैंक या किसी भी संस्था में पहुंच नहीं सकते। समय की बचत होना डिजिटलाइजेशन का सबसे अहम और पहला फायदा है। इसी कड़ी में बैंकिग सेवा को सुविधाजनक बनाए जाने के लिए एसबीआई ने व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा अपने ग्राहकों के लिए दी है। ऐसे में ऑनलाइन एसएमएस के माध्यम से एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सिस्टम को सक्रिय किया जा सकता है। वाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू करने के लिए पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

Advertisment

ऐसे शुरू करें व्हाट्सएप बैंकिंग

यहां बता दें कि भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक की सभी प्रकार की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए कई ऑनलाइन, एसएमएस और ऐप आधारित सेवाएं देता है। इसमें से एक एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा भी है। एसबीआई के ग्राहक एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सिस्टम को एसएमएस या ऑनलाइन मोड के जरिए शुरू कर सकते हैं। इसके लिए एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi पर जाना होगा। यहां वाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू करने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करके यहां मांगी गई जानकारी भरनी होगी। यहां अपने मोबाइल के माध्यम से क्यूआर स्कैन कर एसबीआई द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

यह स्टेप्स करें फॉलो

यह सेवा सिर्फ एसबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। यहां एसबीआई के ग्राहकों के लिए अपने व्हाट्सएप नंबर से +919022690226 पर "हैलो" भेजना होगा। इसके बाद चैट-बॉट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। साथ ही कल्पिक रूप से “WAREG< >ACCOUNT NUMBER” टाइप करके 7208933148 पर बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर से भेज दें। यह स्टेप्स फॉलो करने के बाद यदि पंजीकरण पूरा हो जाता है तो बैंक के ग्राहक को एक एसएमएस प्राप्त होगा। यदि ऐसा नहीं होता तो बैंक उपभोक्ता को पास की एसबीआई शाखा में संपर्क करना चाहिए।

whatsapp banking how to activate sbi whatsapp banking how to register sbi whatsapp banking how to registered sbi whatsapp banking how to use sbi whatsapp banking sbi bank whatsapp banking sbi whatsapp banking sbi whatsapp banking kaise chalu kare sbi whatsapp banking number sbi whatsapp banking registration sbi whatsapp banking service sbi whatsapp banking services state bank of india whatsapp banking whatsapp banking in sbi whatsapp banking sbi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें