Advertisment

SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: हर महीने की छोटी सी बचत से बन सकते हैं लखपति, जानें योजना

SBI Recurring Deposit (Har Ghar Lakhpati) RD Scheme Details; अगर आप एक ऐसी निवेश योजना की तलाश में हैं, जहां आपका पैसा सुरक्षित भी रहे और आपको तयशुदा रिटर्न भी मिले

author-image
anjali pandey
SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: हर महीने की छोटी सी बचत से बन सकते हैं लखपति, जानें योजना

SBI Lakhpati RD Scheme: अगर आप एक ऐसी निवेश योजना की तलाश में हैं, जहां आपका पैसा सुरक्षित भी रहे और आपको तयशुदा रिटर्न भी मिले, तो SBI (भारतीय स्टेट बैंक) की 'हर घर लखपति योजना' आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

Advertisment

यह योजना एक रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है, जिसमें आपको हर महीने एक तय रकम जमा करनी होती है। योजना की अवधि पूरी होने पर बैंक आपको ब्याज सहित मोटी रकम वापस करता है।

क्या है योजना की खास बातें?

  • कम से कम निवेश: सिर्फ ₹576 प्रतिमाह से भी कर सकते हैं शुरुआत

  • लक्ष्य: 10 साल में ₹1 लाख का फंड तैयार करना

  • ब्याज दरे

    • सामान्य नागरिकों के लिए:

      • 3–4 साल: 6.75%

      • अन्य अवधि: 6.50%

    • वरिष्ठ नागरिकों के लिए:

      • 3–4 साल: 7.25%

      • अन्य अवधि: 7.00%

  • समय अवधि: न्यूनतम 3 साल और अधिकतम 10 साल

  • ब्याज भुगतान: तिमाही आधार पर

कौन कर सकता है निवेश?

  • कोई भी भारतीय नागरिक

  • सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट हो सकता है

  • वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ

Advertisment

कैसे बनें लखपति?

अगर आप 10 साल तक हर महीने सिर्फ ₹576 जमा करते हैं, तो योजना की समाप्ति पर आपको करीब ₹1 लाख रुपए का रिटर्न मिल सकता है  वो भी सुरक्षित और गारंटीड तरीके से। SBI की 'हर घर लखपति योजना' उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है जो छोटी-छोटी बचत से बड़ा फंड बनाना चाहते हैं। यह योजना खासकर मध्यमवर्गीय और सेवानिवृत्त नागरिकों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana: सड़क हादसे में घायलों को डेढ़ लाख रुपए तक मिलेगा फ्री इलाज, छत्‍तीसगढ़ में योजना आज से लागू

SBI Har Ghar Lakhpati Yojana SBI Lakhpati Scheme 2025 Har Ghar Lakhpati RD Scheme SBI Recurring Deposit Plan Become a Lakhpati with SBI RD SBI Lakhpati RD
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें