Advertisment

SBI General : एसबीआई जनरल ने लॉन्च किया “हेल्थ एज इंश्योरेंस”

SBI General : एसबीआई जनरल ने लॉन्च किया “हेल्थ एज इंश्योरेंस”

author-image
Bansal News
SBI General : एसबीआई जनरल ने लॉन्च किया “हेल्थ एज इंश्योरेंस”

भारत की प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने पूरी तरह अनुकूल डिजिटल-ऑन्‍ली स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍पद “हेल्थ ऐज इंश्योरेंस” को लॉन्च किया। इस पॉलिसी में सिंगल व्‍यापक प्‍लान पेश किया गया है, जिसमें 9 बेसिक क्षतिपूर्ति (इनडेमनिटी) कवर के 18 वैकल्पिक (ऑप्‍शनल) कवर शामिल हैं। यह उत्‍पाद उपभोक्ताओं को उनकी जरूरत के अनुसार स्‍वास्‍थ्‍य बीमा पॉलिसी डिजाइन करने की अनुमति देता है और उन्‍हें एक सुविधाजनक और बिना किसी परेशानी का अनुभव मिलता है।

Advertisment

Youtuber Armaan Malik : 4 बच्चों के पिता बने फेमस यूट्यूबर अरमान, पहली पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

पॉलिसी की मुख्‍य विशेषतायें :

नौ बेसिक क्षतिपूर्ति कवर और 18 वैकल्पिक कवर के साथ मिलने वाला सिंगल व्‍यापक प्लान है
इस पॉलिसी का प्रीमियम 15 रुपये प्रतिदिन से भी कम से शुरू होता है
योग्यता की उम्र : 18 से 65 साल ( वयस्क) 91 दिन से लेकर 30 साल तक (बच्चे)
3 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक के अलग-अलग सम इंश्‍योर्ड (बीमित राशि) की पेशकश
दीर्घकालीन पॉलिसी के विकल्प 3 साल तक उपलब्ध हैं
आकर्षक वैकल्पिक कवर और छूट के विकल्प मौजूद है
यह सहज रूप से डिजिटल-ऑन्‍ली उपभोक्ता के सफर को बढ़ावा देती है

5G MOBILES: सस्ती कीमत में खरीदें ये 5G फोन, मिलेगें अनोखे फीचर

यह उपभोक्ताओं को अपनी हेल्‍थकेयर पॉलिसी को अपने अनुकूल बनाने और डिजाइन करने की लचीलापन देता है

Advertisment

इस पॉलिसी में 3 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक के अलग-अलग बीमित राशि के विकल्‍प मिलते हैं, दीर्घकालीन पॉलिसी कराने के विकल्प 3 साल तक के लिए उपलब्‍ध हैं। हेल्‍थ एज प्‍लान खरीदने के लिए प्रवेश उम्र वयस्कों के लिए 18 साल से लेकर 65 साल और बच्चों के लिए 91 दिन से 30 साल तक है।

हेल्थ एज इंश्योरेंस वास्तव में एसबीआइ जनरल का डिजिटल-ऑन्‍ली उत्‍पाद है, जिससे हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना यूजर्स के लिए काफी सहज और बेहद अच्छा अनुभव हो जाता है। इस पॉलिसी की खरीद से लेकर मुआवजे के लिए क्लेम करने की पूरी प्रक्रिया सभी कुछ डिजिटल होता है। इसमें कम से कम पेपरवर्क की जरूरत पड़ती है। ग्राहक इसमें कई तरह की सेवाएं ले सकते हैं जैसेकि वह अपने घर में बैठे-बैठे पॉलिसी डॉक्युमेंट डाउनलोड कर सकते हैं, प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं, पॉलिसी को रिन्यू करा सकते हैं, क्लेम कर सकते हैं। इसके साथ ही और भी बहुत से काम किए जा सकते हैं।

Chandan Ram Das Passed Away : नहीं रहे कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ! बागेश्वर जिला अस्पताल में थे भर्ती

Advertisment

हेल्थ एज प्लान में नौ इन-बिल्ट कवर शामिल हैं, जिसमें मरीज को अस्पताल में भर्ती करना, मरीज को अस्पताल में भर्ती करने से पहले के मेडिकल खर्च, डे-केयर ट्रीटमेंट, इमरजेंसी रोड एंबुलेंस कवर, बैरियाट्रिक सर्जरी कवर, मॉडर्न ट्रीटमेंट एंडयांस प्रोसिजर, आयुष ट्रीटमेंट और स्टेफिट हेल्थ चेकअप शामिल हैं। स्टे फिट हेल्थ चेकअप के तहत इंश्योंरेंस कराने वाले व्यक्ति कई तरह के टेस्ट कराने के लिए चेकअप का लाभ हासिल कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, ग्राहक 18 वैकल्पिक कवरों में से चयन करने के लिए स्वतंत्र हैं, जिनमें डोमेस्टिक हेल्प/स्टाफ क्षतिपूर्ति, हॉस्पिटल डेली कैश, एक्सीडेंटल डेथ कवर, अनलिमिटेड रिफिल, क्रिटिकल इलनेस कवर समेत और भी खबर शामिल हैं।

Viral Video 2023: मशीन की चपेट में आई महिला! इस तरह बची जान, फैक्ट्री का वीडियो हुआ वायरल

Advertisment

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के पूर्णकालिक निदेशक आनंद पेजावर ने नए उत्‍पाद के लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए कहा, “एसबीआई जनरल में, हम उपभोक्ताओं को सरल और नए-नए जोखिम समाधान प्रदान करने के लिए सबसे आगे रहकर काम कर रहे हैं, जो उपभोक्ताओं की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करते हैं। हमने स्वास्थ्य की देखभाल को सभी के लिए किफायती बनाने और उसे देश के सभी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एज पॉलिसी लॉन्च की है। इस प्रॉडक्ट के साथ हम इनोवेशन के सफर में एक कदम आगे बढ़कर लोगों को एक संपूर्ण, लेकिन लचीला हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान कर रहे हैं। यह हमारे उपभोक्ताओं को अपनी जरूरतों और पसंद के मुताबिक अपना प्‍लान तैयार करने में सशक्‍त बनाता है।”

हेल्थ एज इंश्योंरेंस प्लान में ग्लोबल ट्रीटमेंट कवर जैसे कई महत्वपूर्ण कवर भी शामिल हैं, जो भारत के बाहर मरीजों के इलाज में हुए मेडिकल खर्च का भुगतान करते हैं। इसमें ओपीडी कवर भी शामिल हैं, जो एलोपैथिक ओपीडी पर खर्च हुई राशि के भुगतान की गारंटी देते हैं। इसमें जांच और फॉर्मेसी से जुड़े खर्च शामिल हैं। यह हमारे उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत और पसंद के मुताबिक उपभोक्ताओं को अपने प्लान के बारे में फैसला करने की ताकत देते हैं। यह फ्लोटर और व्यक्तिगत, दोनों तरह की पॉलिसी पर लागू होता है।

MP Morena News: मुरैना निगम आयुक्त को हटाकर मूल विभाग भेजा, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

Advertisment

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के विषय में :

एसबीआई जनरल सबसे तेज वृद्धि करने वाली निजी सामान्‍य बीमा कंपनियों में से एक है। इसे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का सुदृढ़ संरक्षण प्राप्त है। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में हम भरोसे और सुरक्षा की परम्परा को आगे बढ़ाने के प्रति वचनबद्ध है; यह बदलते भारत के लिए सर्वाधिक भरोसेमंद सामान्‍य बीमा कंपनी बनने की दूरदृष्टि रखती है।

हमारी स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी और विभिन्‍न पहलुओं में हमारी वृद्धि बहुत अच्‍छी रही है। वर्ष 2011 में हमारी 17 शाखाएं थीं। आज हम 141 से अधिक शाखाओं के साथ पूरे भारत में मौजूद हैं। अभी तक हमारे ग्राहकों की संख्या 34 करोड़ पर पहुँच चुकी है। हमें 2020 और 2021 में लगातार दो साल फिक्‍की इंश्‍योरेंस इंडस्‍ट्री अवार्ड्स में गैर-जीवन श्रेणी में ‘इंश्‍योरर ऑफ द ईयर’ का पुरस्‍कार मिला है। 2022 में “इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स” द्वारा आयोजित ‘थर्ड एशिया इंश्‍योरेंस अवार्ड्स’ में हमें ‘बेस्‍ट जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी ऑफ द ईयर’ के तौर पर सम्‍मानित किया गया।

Priyanka Gandhi Dosa Recipe: प्रियंका गांधी ने जब ऐसे बनाया डोसा ! हंस पड़े रेस्तरां के लोग, देखें

Advertisment

हम एक मजबूत बहु-वितरण मॉडल का अनुसरण करते हैं जिसमें बैंकाश्योरेंस, एजेंसी, ब्रोकिंग और रिटेल डायरेक्ट चैनल और डिजिटल गठजोड़ सम्मिलित हैं। वितरण नेटवर्क के मोर्चे पर एसबीआई के 22437 से अधिक शाखाओं का नेटवर्क, एजेंट्स और अन्य वित्तीय, ओईएम एवं डिजिटल पार्टनर्स के साथ हमारे पास सुदृढ़ वितरण सहयोगी हैं जो भारत के कोने-कोने में हमारी पहुँच बढ़ाते हैं। हम रिटेल, कॉर्पोरेट, एसएमई, और रूरल जैसे सभी वर्गों में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए व्‍यापक श्रृंखला में उत्‍पादों की पेशकश करते हैं। इससे डिजिटल के साथ ही फिजिकल दोनों रूपों में उत्‍पादों की सुलभता सु‍निश्चित होती है।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2022-23 में 17.6% वृद्धि के साथ 10,888 करोड़ रुपये का सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्‍लूपी) प्राप्त किया था।

ये भी पढें..

Indian Women Hockey Team: ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

Gaur City Fire Incident: गौर सिटी टाउनशिप के 14वें एवेन्यू में आग लगने से मचा हड़कंप, जाने पूरी खबर

SBI General
Advertisment
चैनल से जुड़ें