नई दिल्ली। आजकल डिजिटलाइजेशन के इस दौर में (State Bank of India) फर्जीवाड़ा भी बढ़ SBI Alert गया है। विभिन्न फॉड करने वाले गिरोहों द्वारा लोगों को तरह-तरह के मैसेस भेजकर अकाउंट खाली कर Cyber Fraud) दिए जाते हैं। पर आपको बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI हमेशा अपने ग्राहको को समय-समय मैसेज के जरिए एलर्ट करता रहता है। कुछ इसी कड़ी में एक दिन पहले भी एसबीआई SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों के एलर्ट करते हुए फ्रॉड मैसेज से बचने के बेहद आसान तरीके सुझाए हैं। अगर आप भी इन्हें ध्यान में रखते हैं तो अपना अकाउंट खाली होने से बचा सकते हैं।
ये शॉर्टकोड्स shrot codes हैं बैंक के मैसेज की पहचान –
आपको बता दें एसबीआई ने एक मैसेज में बताया कि SBI की तरफ से जो भी मैसेज आएंगे उसमें SBIBNK, SBIINB, SBYONO, ATMSBI,SBI/SB जैसे जरूरी कोड्स होंगे। अगर इन कोड्स के साथ आपको मैसेज मिलते हैं तो इसका मतलब है कि वो बैंक का ऑफिशियल मैसेज ही है।
साइबर फ्रॉड की है नजर –
होता यू हैं कि अक्सर ऐसा होता है कि बैंक जिस तरह से आपको मैसेज करता है। ठीक उसी तरीके को अपनाकर साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) भी आपको मैसेज करता है। जिसकी झांसे में आकर आप उस मैसेस को ओपन कर लेते हैं और आपकी ट्रांजैक्शन डिटेल्स लीक हो जाती हैं। लेकिन आपको पता होना चाहिए बैंक आपसे कभी भी किसी तरह की पर्सनल जानकारी और OTP नहीं मांगता है। आपको बता दें बैंक कभी भी आपको KYC आपकी डिटेल मांगने के लिए कॉल नहीं करता है। न ही किसी बैंक द्वारा आपको कभी भी किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है।
फर्जी मैसेज का कैसे पता लगाए –
अगर आपको पता लगाना है कि बैंक की तरफ से आया मैसेज झूठा है या सही तो आपको इन बातों का जरूर ध्यान रखना होगा।
फर्जी मैसेज में होती हैं गलतियां –
आपको बता दें बैंक द्वारा जो भी मैसेस भेजे जाते हैं उनमें कभी गलतियां नहीं होती हैं। जबकि वहीं फ्रॉड मैसेज में काफी गलतियां होती है। जिसमें ग्रामर मिस्टेक grammer mistake से लेकर नाम तक की गलती होती है।
बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान केवल अपने ग्राहकों को ही मैसेज करते हैं। लेकिन आपने देखा होगा कि फ्रॉड कॉल अन्य किसी भी बैंक का आ जाता है। आपका बैंक जिस अकाउंट में नहीं भी होता है वहां से भी मैसेज आने शुरु हो जाते हैं।
बैंक की ओर से अगर कोई मैसेज भेजा जाता है तो सेंडर में मोबाइल नंबर mobile number नहीं दिखता। सेंडर बैंक के नाम की शॉर्ट फॉर्म दिखती है।
इस तरह के फेक मैसेज भेजे जा रहे हैं –
एसबीआई ग्राहकों को एक टेक्स्ट मेसेज test sms भेजा जा रहा है जिसमें कहा गया है कि यदि वे दिए गए लिंक पर अपना पैन नंबर PAN Number अपडेट नहीं करते हैं। तो उनका योनो खाता YONO Account ब्लॉक कर दिया जाएगा। योनो एसबीआई का डिजिटल बैंकिंग (Cyber Fraud) प्लेटफॉर्म है। मेसेज में दिया गया फेक लिंक Fack link एक एसबीआई SBI पेज पर ले जाता है। जो उपयोगकर्ताओं को संवेदनशील जानकारी दर्ज करने के लिए कहता है। जब यूजर्स अपनी डिटेल इस पर दर्ज कर देते है तो उनकी जानकारी हैकर्स तक पहुंच जाती है और वो आपको फ्रॉड fraud का शिकार बना देते हैं।