SBI Ecowrap Report: भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है और IMF, विश्व बैंक समेत अन्य वैश्विक एजेंसियां भी इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं। SBI इकोरैप रिपोर्ट के मुताबिक साल 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। इतना ही नहीं SBI ने अपनी इकोरैप रिपोर्ट में कहा कि भारत ने अपनी मौजूदा विकास गति बरकरार रखी तो वित्त वर्ष 27-28 तक देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का तमगा मिलने की पूरी संभावना है।
2014 के बाद से अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है
SBI के इकोनॉमिस्ट ने इकोरैप रिपोर्ट में दावा किया है कि 2014 के बाद से अर्थव्यवस्था में आई तेज वृद्धि के कारण भारत सातवें पायदान से ऊपर पहुँच गया है। अर्थशास्त्रियों ने यह भी कहा कि 2027 तक भारत जापान और जर्मनी जैसे देशों को भी पीछे छोड़ सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा विकास दर पर, भारत को 2027 में जापान और जर्मनी दोनों से आगे निकल जाना चाहिए। दिलचस्प बात यह है कि 2022-2027 के बीच भारत द्वारा अनुमानित वृद्धि ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था के मौजूदा आकार 1.8 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है।
2047 तक 20 ट्रिलियन डॉलर होने की उम्मीद
मौजूदा आंकड़ों के आधार पर अर्थव्यवस्था की इस गति को देखते हुए, भारत की अर्थव्यवस्था में हर 2 साल में 0.75 ट्रिलियन डॉलर जुड़ने की संभावना है।
जिसका मतलब है कि भारत 2047 तक 20 ट्रिलियन डॉलर को छूने के लिए तैयार है। स्टेट बैंक के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि वैश्विक जीडीपी में भारत की जहां 2014 में 2.6 फीसदी थी अब वहीं इसकी हिस्सेदारी 3.5 फीसदी है।
ये भी पढ़ें:
Gaurella Pendra Marwahi News: एक माह बाद भी नहीं बदले चावल भंडारण के हालात, यह है स्थिति
ISRO: पीएसएलवी-सी56 के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरू, इसरो के नाम दर्ज होगी यह खास उपलब्धि
Places to Visit in Bhopal: ये हैं भोपाल के 5 टूरिस्ट स्पॉट, इस वीकेंड बनाएं घूमने का प्लान
SBI Ecowrap Report, Largest Economy, India,