नई दिल्ली। अगर आप SBI के कस्टमर हैं SBI Doorstep Banking तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां अब SBI एक खास सुविधा शुरू करने जा रहा है जिसमें आपको घर बैठे 20 हजार रूपए तक कैश मिलेंगे। इतना ही नहीं इसके लिए आपको कोई चार्ज भी HINDI NEWS नहीं देना होगा। आपको बता sbi news दें एसबीआई SBI द्वारा ये खास सुविधा दिव्यांगों और सीनियर सिटिजन के लिए ये खास सुविधा शुरू की है। आपको बता दें बैंक द्वारा शुरू की गई इस खास सुविधा का नाम है फ्री डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस SBI door step doorstep banking । जी हां भारतीय स्टेट बैंक ने अपने दिव्यांग कस्टमर्स के लिए फ्री डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का ऐलान किया है। कस्टमर्स महीने में तीन बार फ्री में इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।
महीने में तीन बार ले सकते हैं 20-20 हजार कैश –
आपको बता दें बैंक द्वारा शुरू की गई फ्री डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस Free Doorstep Banking में दिव्यांगों और सीनियर सिटिजन के लिए घर बैठै 20 हजार कैश मिलेंगे। कई लोग ऐसे होते हैं जो बैंक जाने में असमर्थ होते हैं या फिर शारीरिक रूप से अक्षम होते हैं इन्हें अब बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ट्वीट कर दी जानकारी –
आपको बता दें एसबीआई बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए नई-नई सेवाएं शुरू करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने फ्री डोर सर्विस Free Doorstep Banking शुरू की है। इसकी जानकारी एसबीआई ने ट्वीट SBI twitter करके दी है। जिसमें एसबीआई ने कहा है कि एक ट्वीट कर कहा, आपके दरवाजे पर एसबीआई! दिव्यांग कस्टमर्स के लिए एक महीने में तीन बार मुफ्त डोर स्टेप बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार है। एसबीआई sbi ने बताया कि उसके दिव्यांग कस्टमर्स को एक महीने में तीन बार डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस बिल्कुल मुफ्त इसके बाद अगर आप आगे सर्विस लेते हैंए तो आपको चार्ज देना होगाण्
सभी ब्रांचों में हैं ये ये सुविधाएं –
भारतीय स्टेट बैंक की इस डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज में कस्टमर्स को कई सारी सुविधाओं का लाभ मिलता हैं। बैंक अपने कस्टमर्स के लिए कई सारी ब्रांच में यह सुविधा 2018 से मिल रही है।
- कैश पिकअप
- कैश डिलिवरी
- चेक पिकअप
- चेक रिक्विजिशन स्लिप पिकअप
- फॉर्म 15 एच पिकअप
- डिलिवरी ऑफ ड्रॉफ्ट्स
- डिलिवरी ऑफ टर्म डिपॉजिट
- लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप
- केवाईसी डॉक्यूमेंट पिकअप
अधिकतम 20 हजार तक निकाल पाएंगे ग्राहक –
आपको बता दें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले तो ग्राहक के अकाउंट में उतना पैसा होना चाहिए। जितना वो निकालना चाहता है। इसमें पात्र ग्राहक कम से कम 1 हजार और अधिक से अधिक 20 हजार तक निकाल सकता है। अगर आपके अकाउंट में इतना पैसा नहीं है तो आपका ट्राजेक्शन कैंसिल हो सकता है।
डोरस्टेप बैंकिंग (SBI Doorstep Banking) के लिए ये चीजें हैं जरूरी
- इसके लिए होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- जब तक कॉन्टैक्ट सेंटर पर ये सुविधा पूरी नहीं हो जाती तब तक होम ब्रांच में ही इसके लिए आवेदन करना होगा।
- पैसे जमा करने और निकालने दोनों की अधिकतम सीमा रोजाना 20 हजार रुपये है।
- सभी Non-financial transactions के लिए सर्विस चार्ज 60 रुपये+जीएसटी जबकि financial transactions के लिए ये 100 रुपये+जीएसटी है।
- पैसा निकालने के लिए चेक और withdrawal form के साथ ही पासबुक की भी जरूरत होगी।