नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक( SBI) क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम आज 19 जुलाई सोमवार को घोषित होने जा रहा है। बता दें कि क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम को घोषित करने की तारीख एसबीआई ने 18 जुलाई 2021 रखी थी लेकिन किसी कारण से रिजल्ट कल घोषित नहीं हो सका। वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम आज जारी करने को कहा है। जिन लोगों ने क्लर्क के 5454 रिक्त पदों के लिए आवेदन किए थे वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेब साइट पर जाकर परिणाम देख सकते है।
इस दिन हुई थी परीक्षा आयोजित
भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा तीन दिन अलग-अलग तिथियों 10, 11 और 13 जुलाई में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 5454 अभ्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं क्लर्क पद पर भर्ती को लेकर एसबीआई की यह परीक्षा 3 चरणों पर रखी गई है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा परीक्षा है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम आज जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद 31 जुलाई को एसबीआई क्लर्क की मुख्य परीक्षा रखी गई है।
इस तरह चेक करें रिजल्ट
भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट यानी www.sbi.co.in पर जाना होगा इसके बाद करियर ऑप्शन पर जाकर प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें फिर एसबीआई क्लर्क प्री स्कोर कार्ड 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा। वहीं से अभ्यार्थी अपना परिणाण देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।