नई दिल्ली। यदि आप SBI के कस्टमर SBI Big News हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल SBI ने रिटेल टर्म डिपॉजिट (Retail Term Deposit) के इंटरेस्ट रेट में 0.10 से 0.15 फीसदी का इजाफा किया है। नई दरें 15 फरवरी से लागू हो चुकी हैं।
इन पर मिलेगा लाभ —
आपको बता दें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए एक अहम फैसला लिया है। बैंक द्वारा मंगलवार को अपने 2 साल और उससे ज्यादा समय के लिए होने वाले रिटेल टर्म डिपॉजिट SBI Retail Term Deposit Interest Rates की ब्याज दरों को रिवाइज्ड करते हुए 10 से 15 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है।
इस दिन से लागू हो गई हैं दरें —
आपको बता दें बैंक द्वारा किए गए इस बदलाव की नई दरें 15 फरवरी से लागू कर दी गई हैं। मंगलवार को SBI ने बैंक ने बताया कि सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जाने वाली टर्म डिपॉजिट स्कीम एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम (SBI WeCare Deposit Scheme) को इस साल 30 सितंबर, 2022 तक के लिए बढ़ाया गया है। नई दरें 15 फरवरी, 2022 से लागू हो गई हैं।
ये रहीं नई ब्याज दरें — रिटेल टर्म डिपॉजिट पर
समय अवधि पुरानी ब्याज दर नई ब्याज दर
2 साल — 3 साल 5.10 फीसदी इंट्रेस्ट रेट के बजाए 5.20 फीसदी
3 साल — 5 साल 5.30 फीसदी इंट्रेस्ट रेट के बजाए 5.45 फीसदी
5 साल — 10 साल 5.40 फीसदी इंट्रेस्ट रेट के बजाए 5.50 फीसदी
सीनियर सिटीजन को मिलेगा ये लाभ
आपको बता दें ब्याज दरों में इस बदलाव से सीनियर सिटीजन फायदा होने वाला है। जिसमें उन्हें 2 करोड़ रुपये से कम वाले 2 साल से लेकर 3 साल तक के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर .10 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ अब 5.60 प्रतिशत की जगह 5.70 फीसदी, 3 साल से लेकर 5 साल की अवधि के लिए 5.80 प्रतिशत की जगह 5.95 फीसदी और 5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 6.20 प्रतिशत की जगह 6.30 फीसदी ब्याज मिलेगा।