/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SBI-Bansal-Retail-Expo-2025.webp)
SBI-Bansal Retail Expo-2025
हाइलाइट्स
- बैंक, बिल्डर्स और गाड़ी डीलर्स द्वारा आकर्षक छूट
- पहली 10 बुकिंग पर निश्चित मिलेगा चांदी का सिक्का
- अगली 10 बुकिंग पर दिए जाएंगे आकर्षक उपहार
SBI-Bansal News Retail Expo-2025: भोपाल में भारतीय स्टेट बैंक SBI और बंसल न्यूज ने फेस्टिव सीजन में एक रिटेल एक्सपो 2025 का आयोजन किया है। जिसका आज यानी शुक्रवार, 10 अक्टूबर को भव्य शुभारंभ किया गया। जहां इंश्योरेंस से लेकर प्रॉपर्टी तक की पहली बुकिंग और खरीदी पर आकर्षक ऑफर्स, फेस्टिव डिस्काउंट्स और एक्सक्लूसिव डील्स पाने का मौका दिया जा रहा हैं।
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के पास बंसल वन परिसर में तीन दिवसीय रिटेल एक्सपो का आयोजन किया गया हैं। तीन दिन चलने वाले इस खास एक्सपो में एक ही छत के नीचे घर, गाड़ी, बंगला, शिक्षा और प्रॉपर्टी की खरीदी की सुविधा मिल रही है। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया है।
शुभारंभ अवसर पर चीफ गेस्ट और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (भोपाल सर्कल) के CGM प्रवेश कुमार सुबुधि, जनरल मैनेजर कुंदन, बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल, न्यूज हेड शरद द्विवेदी सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
इन कंपनियों के लगे स्टॉल
रिटेल एक्सपो के पार्टनर्स स्वदेश ग्रुप ऑफ कंपनीज, सेज रियलिटी, CI बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, खवसे कंस्ट्रक्शन, CI हुंडई, CI आटोमोटर्स, राजपाल टोयोटा, ओशियन मोटर्स, नेक्सा ओशियन मोटर्स, मां सुजुकी, होंडा बिग विंग, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी और आई काउंसलर के स्टॉल लगे हैं।
एक्सपो में क्या है खास ?
- बैंक, बिल्डर्स और गाड़ी डीलर्स द्वारा आकर्षक छूट है।
- पहली 10 बुकिंग पर निश्चित चांदी का सिक्का मिलेगा।
- अगली 10 बुकिंग पर आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।
- 0 प्रतिशत प्रोसेसिंग फी पर लोन्स पर मिलेगा।
देखें एक्सपो की झलकियां...
[caption id="attachment_912692" align="alignnone" width="1197"]
SBI-बंसल न्यूज एक्सपो के दौरान प्रवेश कुमार सुबुधि, जनरल मैनेजर कुंदन और बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल[/caption]
[caption id="attachment_912691" align="alignnone" width="1215"]
एक्सपो के दौरान बाइक देखते हुए CGM प्रवेश कुमार सुबुधि और अन्य[/caption]
[caption id="attachment_912688" align="alignnone" width="1247"]
एक्सपो के दौरान लगी भीड़[/caption]
[caption id="attachment_912684" align="alignnone" width="1220"]
एक्सपो में आकर्षण का केन्द्र रही बाइक[/caption]
[caption id="attachment_912681" align="alignnone" width="1194"]
एक्सपो का प्रवेश द्वार[/caption]
[caption id="attachment_912685" align="alignnone" width="1233"]
कस्टमर्स को बाइक दिखाते हुए कर्मचारी[/caption]
[caption id="attachment_912686" align="alignnone" width="1247"]
एक्सपो में कारों की लगी लाइन[/caption]
[caption id="attachment_912682" align="alignnone" width="1310"]
कस्टमर्स को एक्सपो के बारे में समझाते हुए स्टाफ[/caption]
[caption id="attachment_912689" align="alignnone" width="1217"]
एक्सपो में लोगों को स्किम समझाते हुए स्टाफ[/caption]
सभी फोटो:मोहम्मद ओसाफ
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Power Cut: भोपाल के 80 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, सुबह 10 बजे से बंद होगा सप्लाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Power-Cut-47.webp)
Bhopal Power Cut Schedule 11 October 2025: भोपाल के 80 से अधिक इलाकों में शनिवार, 11 अक्टूबर, 2025 के बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके तहत करीब सात घंटे तक मेंटेनेंस काम किया जाएगा। इस बीच सभी इलाकों में ​पावर सप्लाई प्रभावित रहेंगी।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें