Advertisment

SBI Bank Alert: SBI ग्राहक अभी निपटा लें अपना जरूरी काम, 2 घंटे से ज्यादा बंद रहेंगी ये बैंकिंग सर्विसेस

SBI Bank Alert: SBI ग्राहक अभी निपटा लें अपना जरूरी काम, 2 घंटे से ज्यादा बंद रहेंगी ये बैंकिंग सर्विसेस , SBI Bank Alert should settle their important work will remain closed for 2 hours

author-image
Shreya Bhatia
SBI Bank Alert: SBI ग्राहक अभी निपटा लें अपना जरूरी काम, 2 घंटे से ज्यादा बंद रहेंगी ये बैंकिंग सर्विसेस

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की डिजिटल सेवाएं 4 जुलाई को कुछ साख समय के लिए प्रभावित रहेंगी। SBI ने अपने ग्राहकों को ट्वीट कर बयाता कि वे कुछ समय के लिए इंटरनेट बैंकिंग, UPI सर्विसेज और YONO ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक ने कहा कि वह अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म (Digital Banking Paltform) को अपग्रेड कर रहा है, जिस बजह से डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। बैंक ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है।

Advertisment

SBI ने ट्वीट पर जानकारी दी है कि शनिवार देर रात 3 बजकर 25 मिनट से अगली सुबह 5 बजकर 50 मिनट तक उसकी डिजिटल सेवाएं नहीं चलेंगी. यानी बैंक की सेवाएं 4 जुलाई को 3:25 AM से 5.50 AM तक बंद रहेंगी। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योना लाइट और यूपीआई पर बैंकिंग की सुविधाएं नहीं मिलेंगी। बैंक ने ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद जताया है।

रात में शुरू होगा मेंटिनेंस

बैंक ने कहा कि आज रात से यह मेंटिनेंस का काम शुरू होगा जो मध्य रात्रि तक चलेगा। इससे एसबीआई की बैंकिंग सेवाओं पर असर होगा। इस दौरान बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी।

Advertisment

देश का सबसे बड़ा बैंक है एसबीआई

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की 22,000 से अधिक शाखाएं हैं और 57,889 एटीएम है। 31 दिसंबर, 2020 की स्थिति के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमश: 8.5 करोड़ और 1.9 करोड़ है। वहीं बैंक के यूपीआई का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ है।

1500 crore rupees Bansal Group Bansal News CG Breaking News MP Breaking News madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news sbi mp news in hindi bansal mp Bhopal breaking news MP CG today news bhopal Bank Holidays digital banking net banking YONO app Bank Holidays in this Week Banks Closed for Three Days Banks Closed for Three Days in December sbi service close timing sbi service timing SBi Services close sbi shut for mentanece sbi twitter stata bank of india what is the time for sbi online service close
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें