नई दिल्ली। अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक है तो यहां आपको ध्यान देने की जरूरत है। एसबीआई (SBI) की तरफ से बैंक ग्राहकों को जरूरी जानकारी देते हुए अलर्ट(ALERT) किया गया है। बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहने की सलह दी है। दरअसल एसबीआई के नाम से फ्री गिफ्ट देने पर फ्रॉड हो रहा है। जिसे लेकर बैंक ने ट्वीट किया है और अपने ग्राहकों को ऐसे फ्रॉड से सावधान रहने को कहा है। बैंक ने कहा कि ठग लोगों को लिंक भेजकर अपने झांसे में ले रहे हैं और उनसे लाखों की ठगी कर रहे हैं।
क्या आपके इनबॉक्स में ऐसे लिंक प्राप्त हो रहे हैं? इनको क्लिक न करें! ऐसे फ़िशिंग लिंकों पर क्लिक करने से आपको परिश्रम से अर्जित अपने धन की हानि हो सकती है। सावधान रहें। क्लिक करने से पूर्व विचार करें!#ThinkBeforeYouClick #StayAlert #StaySafe #CyberSafety pic.twitter.com/MJR60UhWEr
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 1, 2021
बैंक ने कही ये बात
एसबीआई ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या आपके इनबॉक्स में ऐसे लिंक प्राप्त हो रहे हैं? इनको क्लिक न करें! ऐसे फ़िशिंग लिंकों पर क्लिक करने से आपको परिश्रम से अर्जित अपने धन की हानि हो सकती है। सावधान रहें। क्लिक करने से पूर्व विचार करें! इसके साथ ही बैंक ने कहा कि ऐसे फ्रॉड मैसेज से बचें साथ ही बैंक ने अपनी प्राइवेट और पर्सनल डिटेल्स जैसे यूजरआईडी, पासवर्ड, डेबिट कार्ड नंबर, पिन यादि को किसी से भी शेयर करने से मना किया है। इसके साथ ही बैंक ने कहा कि इस तरह के मैसेज आने पर ग्राहक [email protected] पर शिकायत कर सकते हैं।
इन बातों का रखे ध्यान
ध्यान रहे अगर इस तरह के मैसेज आपके पास भी आ रहे हैं तो इनसे सावधान रहें और इस तरह के फ्रॉड के चक्कर में ना फंसे। तो आइए जानते हैं इस तरह के मैसेज से किस तरह से बचा चा सकता है। आपको बता दें कि एसबीआई अपने यूजर्स को बेफिजूल के मैसेज नहीं करता है। एसबीआई(SBI) द्वारा कई बार बताया गया है कि इस तरह के मैसेज आने पर क्या करना चाहिए। एसबीआई(SBI) कहता है कि अगर आपके पास भी बैंक के अलावा कोई भी ऐसे मैसेज आ रहे है तो उनपर ध्यान ना दें और हो सके तो बैंक में तुरंत संपर्क करें। वहीं इस तरह के मैसेज आने पर सबीआई, आरबीआई, सरकारी दफ्तर या केवाईसी अधिकारी से तुरंत संपर्क करें। अगर आपके पास कोई मैसेज के जरिए लिंक आ रही है तो भूलकर भी उसपर क्लिक ना करें इससे आपका पूरा अकाउंट खाली हो सकता है।