SBI भारत के सबसे बड़े बैंक एसपीआई से लोन लेने वालों के लिए यह बुरी खबर साबित हो सकती है। दरअसल, एसबीआई ने लोन की दरों में वृद्धि कर दी है, जिसके चलते उधार लेने वाली की ईएमआई में बढ़ोत्तरी की जाएगी। यहां बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन के साथ ही अन्य प्रकार के लोन पर दर (MCLR)में 10 आधार अंकों की वृद्धि की है। बताया गया है कि यह नई दरें 15 जनवरी से लागू की गई हैं। SBI Bad news
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक, एक साल के लिए एमसीएलआर बढ़ाकर 8.4 प्रतिशत कर दिया गया है। यह पहले 8.30 प्रतिशत था। इस बदलाव के चलते लोन लने वाले ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाएगी। और उन्हें पहले से ज्यादा राशि चुकानी पड़ेगी। SBI loan
यहां बता दें कि जब आरबीआई रेपो दर में वृद्धि करता है, तो ऐसे में बैंक अपनी लोन की दरों में वृद्धि करके लागत को अपने ग्राहकों पर ट्रांस्फर कर देते हैं। जिसके चलते उन्हें लोन की किश्त के रूप में अधिक ईएमआई चुकानी पड़ती है। इसके चलते बैंक ग्राहकों की ईएमआई की समान मासिक किश्तों में भी फर्क पड़ता है।
एसबीआई की 2 और 3 साल की अवधि वाली एमसीएलआर 8.50 और 8.60 प्रतिशत पर है। वहीं एक और तीन महीने की अवधि पर एमसीएलआर 8 प्रतिशत है। ओवरनाइट एमसीएलआर 7.85 प्रतिशत रखी गई है। हालांकि एसबीआई फिल्हाल फेस्टिव ऑफर कैंपेन SBI Festive Offer के तहत होम लोन पर छूट दे रहा है, जो यह 31 जनवरी 2023 तक दी जाएगी।