SBI Amrit Vrishti FD Interest Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। इसके बाद देश के तमाम बड़े बैंकों ने FD’ पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट में कमी करनी शुरू कर दी है।
इसी कड़ी में अब देश के सबसे बड़े पब्लिस सेक्टर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपनी पॉपुलर FD स्कीम ‘अमृत वृष्टि FD’ के इंटरेस्ट रेट में कटौती का एलान किया है।
25 बेसिस पॉइंट की कटौती
SBI ने ‘अमृत वृष्टि FD’ स्कीम के तहत 444 दिनों की फिक्स डिपॉजिट स्कीम पर इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। नए इंटरेस्ट रेट 15 जून 2025 से लागू हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- Home loan EMI Drop 2025: ग्राहकों को बड़ी राहत, अब अपना घर खरीदना हुआ और सस्ता, 4 बड़े बैंकों ने कम की EMI
क्या हैं नए इंटरेस्ट रेट?
- अब सामान्य जमाकर्ताओं को 444 दिनों की एफडी पर 6.6% सालाना ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.85% था।
- सीनियर सिटीजन को इस स्कीम के तहत अब 7.10% सालाना ब्याज मिलेगा।
- सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष या उससे अधिक) के लिए बैंक 7.20% सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।
समयपूर्व निकासी (Premature withdrawal) पर लगेगा जुर्माना
यदि कोई ग्राहक तय अवधि से पहले एफडी तोड़ता है, तो जुर्माने का प्रावधान है:
- 5 लाख रुपये तक की एफडी पर समयपूर्व निकासी (Premature withdrawal) करने पर 0.50% का जुर्माना लगेगा।
- 5 लाख से 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर यह जुर्माना 1% होगा।
पोस्ट ऑफिस की स्कीम बढ़िया ऑप्शन
अगर आप FD की घटती ब्याज दरों से परेशान हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स एक बेहतर ऑप्शन हो सकती हैं। इनमें अक्सर बैंकों की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलता है और रिस्क भी कम होता है।