Advertisment

SBI Alert : स्टेट बैंक ने जारी किया अलर्ट, भरना पड़ सकता है भारी हर्जाना

author-image
deepak
SBI Alert : स्टेट बैंक ने जारी किया अलर्ट, भरना पड़ सकता है भारी हर्जाना

SBI Alert: अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करते है तो यह खबर आपके लिए है। देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एक अलर्ट जारी किया है। दरअसल, ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधियों द्वारा ठगी करने का एक नया तरीका निकाला है, जिसके माध्यम से अपराधी आपके खाते में सेंध मार सकते है। ठगी करने वालों द्वारा बिजली कंपनियां और आपूर्तिकर्ता ग्राहकों को एसएमएसएस और व्हाट्सअप के माध्यम से बिल जारी करते है और अंतिम तिथि की सूचना देते है ऐसे में आप अगर मैसेज के जरिए बिल का भुगतान करते है तो आप बड़ी ठगी का शिकार हो सकते है।

Advertisment

क्या आता है मैसेज?

ऑनलाइन ठगी करने वाले मैसेज में बिजली बिल बताते है और उसे तुरंत कॉल करके अपडेट करने को कहते है। इतना ही नहीं मैसेज में बिल नहीं भरने पर बिजली काट देने की भी बात कही जा रही है। ऐसे में ग्राहक जाल में फंस जाते हैं, और ठगी का शिकार हो जाते है।

एसबीआई ने जारी किया अलर्ट

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इसी को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। दरअसल, ट्विटर पर कई लोगों ने इस तरह के मैसेज मिलने की शिकायत की थी, जिसके बाद बैंक ने कहा है कि ऐसे किसी भी मैसेज का जवाब न दें या उस पर कॉल न करें। ऐसा करने से आपका अकाउंट खाली हो सकता है। बिजली बोर्ड या आपूर्तिकर्ता आमतौर पर आधिकारिक नंबर से ही एसएमएस भेजता है इसलिए इसे हमेशा चेक करें।

sbi sbi bank sbi fd interest rates 2021 sbi atm online electricity bill sbi RD SBI ATM charges fake message fake imessage fake message app fake message kaise bheje fake number se message kaise bheje fake number se message kaise kare fake sms fake sms app fake sms sender fake sms sender app fake text message fake text message app fake text message iphone how to create fake text messages how to send fake messages how to send fake sms kisi ko fake number se message kaise kare sbi bank fraud SBI customer number sbi fd calculator 2022 sbi fd interest rates 2022 for senior citizens sbi fixed deposit double scheme sbi fixed deposit monthly income scheme send message with fake number send unlimited fake message
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें