SBI Alert: अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करते है तो यह खबर आपके लिए है। देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एक अलर्ट जारी किया है। दरअसल, ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधियों द्वारा ठगी करने का एक नया तरीका निकाला है, जिसके माध्यम से अपराधी आपके खाते में सेंध मार सकते है। ठगी करने वालों द्वारा बिजली कंपनियां और आपूर्तिकर्ता ग्राहकों को एसएमएसएस और व्हाट्सअप के माध्यम से बिल जारी करते है और अंतिम तिथि की सूचना देते है ऐसे में आप अगर मैसेज के जरिए बिल का भुगतान करते है तो आप बड़ी ठगी का शिकार हो सकते है।
क्या आता है मैसेज?
ऑनलाइन ठगी करने वाले मैसेज में बिजली बिल बताते है और उसे तुरंत कॉल करके अपडेट करने को कहते है। इतना ही नहीं मैसेज में बिल नहीं भरने पर बिजली काट देने की भी बात कही जा रही है। ऐसे में ग्राहक जाल में फंस जाते हैं, और ठगी का शिकार हो जाते है।
एसबीआई ने जारी किया अलर्ट
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इसी को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। दरअसल, ट्विटर पर कई लोगों ने इस तरह के मैसेज मिलने की शिकायत की थी, जिसके बाद बैंक ने कहा है कि ऐसे किसी भी मैसेज का जवाब न दें या उस पर कॉल न करें। ऐसा करने से आपका अकाउंट खाली हो सकता है। बिजली बोर्ड या आपूर्तिकर्ता आमतौर पर आधिकारिक नंबर से ही एसएमएस भेजता है इसलिए इसे हमेशा चेक करें।