/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/80c2feb6-ff3d-47e6-a827-860015c745a1.jpg)
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट(alert) करते हुए एक मैसेज जारी किया है। जिसमें बैंक ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य की वजह से 6 और 7 अगस्त को कुछ घंटों के लिए बैंक सेवाएं प्रभावित रहेंगी। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एसबीआई (SBI) की सेवाएं 6 अगस्त रात 10:45 मिनट से लेकर 7 अगस्त को देर रात 01.15 के बीच कुल 150 मिनट तक प्रभावित रहेंगी। इस दौरान अगर आप कोई ट्राजैक्शन का कार्य करते हैं तो आपको भी परेशानी हो सकती है। इसलिए हो सकें तो इस समय कोई बड़ा ट्रांजैक्शन करने से बचे।
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1422968261205843969
ये सेवाएं रहेंगी प्रभावित
6 अगस्त रात 22.45 बजे से लेकर 7 अगस्त को देर रात 01.15 बजे तक बीच करीब 150 मिनट के लिए एसबीआई( SBI) की योनो लाइट, एसबीआई योनो, इंटरनेट बैंकिंग और योनो बिजनेस समेत कई ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं।
पहले भी हो चुकी है सेवा प्रभावित
बता दें कि इससे पहले भी कई बार एसबीआई (SBI) ग्राहकों इस परेशानी का सामना करना पड़ा था। एसबीआई में कई समय से मेंटेनेंस का कर्य चल रहा है। जिस वजह से जुलाई माह में 2 बार सेवाएं प्रभावित रही थी, जिससे ग्राहकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वहीं अब एक बार फिर से एसबीआई(SBI) की सेवाएं प्रभावित होने जा रही है। जिसकी जानकारी खुद एसबीआई ने दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें