Advertisment

SBI Alert: SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, आज प्रभावित रहेंगी बैंक सेवाएं

SBI Alert: SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, आज प्रभावित रहेंगी बैंक सेवाएंSBI Alert: Big news for SBI customers, bank services will be affected today

author-image
Bansal News
SBI Alert: SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, आज प्रभावित रहेंगी बैंक सेवाएं

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। आज देशभर में एसबीआई की सेवाएं प्रभावित रहने वाली है। बता दें कि यह सेवाएं 6 और 7 अगस्त को कुछ घंटों के लिए प्रभावित रहेंगी। वहीं इस संबंध में एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को को अलर्ट(alert) करते हुए एक मैसेज जारी किया है। जिसमें बैंक ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य की वजह से 6 और 7 अगस्त को कुछ घंटों के लिए बैंक सेवाएं प्रभावित रहेंगी। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एसबीआई (SBI) की सेवाएं 6 अगस्त रात 10:45 मिनट से लेकर 7 अगस्त को देर रात 01.15 के बीच कुल 150 मिनट तक प्रभावित रहेंगी। इस दौरान अगर आप भी कोई बड़ा ट्रांजैक्शन करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे बचे।

Advertisment

https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1422968261205843969

ये सेवाएं रहेंगी प्रभावित
6 अगस्त रात 22.45 बजे से लेकर 7 अगस्त को देर रात 01.15 बजे तक बीच करीब 150 मिनट के लिए एसबीआई( SBI) की योनो लाइट, एसबीआई योनो, इंटरनेट बैंकिंग और योनो बिजनेस समेत कई ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं।

पहले भी हो चुकी है सेवा प्रभावित
बता दें कि इससे पहले भी कई बार एसबीआई (SBI) ग्राहकों इस परेशानी का सामना करना पड़ा था। एसबीआई में कई समय से मेंटेनेंस का कर्य चल रहा है। जिस वजह से जुलाई माह में 2 बार सेवाएं प्रभावित रही थी, जिससे ग्राहकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वहीं अब एक बार फिर से एसबीआई(SBI) की सेवाएं प्रभावित होने जा रही है। जिसकी जानकारी खुद एसबीआई ने दी है।

hindi news sbi state bank of india MP Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi news in hindi hindustan business news in hindi business news sbi alert sbi india sbi latest news sbi news pan and aadhar pan card Pan-Aadhaar link panadharlinklastdate sbi banking pan adhar link pan-aadhar card link sbi update sbi banking services sbi customers alert sbi ki news sbi online banking services
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें