/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/SCHOOL-1-2-1.jpg)
SBI Agniveer Recruitment 2022: देश में भारतीय सेना में जाने वाले युवाओं के लिए जहां पर अग्निपथ योजना को लाया गया जिसमें 4 साल के लिए अग्निवीरों की भर्तियां जारी है वहीं पर अब यह नया प्लान बैंकों में भी आने वाला है जिसमें कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी जिसका आधार कॉन्ट्रेक्ट पर होगा। यह बड़ा कदम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने उठाया है।
जानें क्या है SBI की तैयारी
आपको बताते चलें कि, देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपना खर्च कम करने के लिए मानव संसाधन संबंधित मुद्दों के लिए एक अलग कंपनी शुरू करने जा रहा है। स्टेट बैंक की ऑपरेशन और सपोर्ट सब्सिडियरी को हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। शुरुआत में यह कंपनी ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंक शाखाओं में कर्मचारियों का प्रबंधन करेगी।
जानें इससे क्या होगा फायदा
आपको बताते चलें कि, इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर उठ रहे सवालों पर एक्सपर्ट ने जवाब दिया है जिसमे कहा कि, यह कदम उठाकर बैंक अपना कॉस्ट-टू-इनकम रेश्यो कम करना चाहता है, जो अभी इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के हिसाब से बहुत ऊंचा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पूरे देश में एसबीआई ने बैंक शाखाओं का एक बहुत बड़ा नेटवर्क स्थापित कर रखा है। चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में एसबीआई के कुल ऑपरेशन खर्च में वेतन का हिस्सा करीब 45.7 फीसदी था और सेवानिवृत्ति लाभ व अन्य प्रोविजन की हिस्सेदारी 12.4 फीसदी है।
आ सकते है दूसरे बैंक भी आगे
आपको बताते चलें कि, कर्मचारियों की भर्ती का यह कदम जहां पर एसबीआई ने उठाया है जहां पर उम्मीद है कि, इस कदम को अन्य बैंक भी उठा सकते है सूत्रों के मुताबिक कई बैंक पूर्व में आरबीआई के पास इस तरह की सब्सिडियरी बनाने के लिए प्रस्ताव दे चुके हैं लेकिन तब आरबीआई ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। लेकिन अब एसबीआई को अनुमति मिलने के बाद अन्य बैंक भी अपने पुराने प्रस्तावों को एक बार फिर आगे बढ़ाने के लिए आरबीआई से ऐसी सब्सिडियरी के लिए मंजूरी मांग सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें