नई दिल्ली: अगर आप भी अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो बैंक एफडी (Bank FD) एक बेहतर और सुरक्षित विकल्प है। एफडी के जरिए ग्राहक अपने बचत के पैसों को ( Fixed deposit ) जमा कर सकते हैं।
फिलहाल एफडी पर ब्याज दरें घटकर काफी नीचे आ चुकी है, लेकिन फिर भी इसमें निवेश करना सुरक्षित व आसान माना जाता है। बैंकों में 7 दिन से लेकर 10 साल तक का FD करने का ऑप्शन रहता है। आप अपनी सहुलियत के अनुसार इसमें अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। तो अगर आपको भी अपना पैसा निवेश करना है तो आइए आपको बताते हैं देश के 3 बड़े बैंकों के बारे में जो एफडी पर व्याज दरों के बारे में बताते हैं….
SBI (भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया )
– SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है। एसबीआई 7 दिन से 45 दिन की FD पर 2.9 फीसदी ब्याज दे रहा है।
– इसके अलावा 46 days to 179 days की FD पर बैंक 3.9 फीसदी ब्याज दे रहा है।
– एक से दो साल की FD पर 4.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप दो साल से 3 साल की FD पर 5.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
– वहीं अगर आप 5 से 10 साल की एफडी करवाते हैं तो आपको 5.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
HDFC bank
अगर HDFC बैंक की बात करें तो यहां FD करवाने पर ग्राहकों को 7-14 days 2.50% ब्याज मिल रहा है।
– वहीं 15- 29 दिनों के लिए एफडी करवाने पर 2.50% ब्याज मिल रहा है।
– 30-90 दिनों के लिए एफडी करवाने पर 3% ब्याज मिलेगा।
– इसके अलावा 91- 6 महीने की FD पर 3.5% ब्याज मिलेगा। वहीं, 1 साल 1 दिन- 2 साल तक 5% ब्याज मिलेगा।
– 2 साल 1 दिन-3 साल 5.15% फीसदी ब्याज मिलेगा और वहीं, 3 साल 1 दिन- 5 साल तक के लिए 5.30% ब्याज मिलेगा।
– अगर आप 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 5.50% ब्याज मिलेगा।
Punjab National Bank
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक ( PNB ) में 2 करोड़ रुपये से कम के कॉलेबल डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट के मामले में सालाना ब्याज दरें इस तरह हैं।
– 7-45 दिन के लिए अगर आप एफडी करवाते हैं तो आपको 3% ब्याज मिलेगा।
– 46-90 दिन की FD करवाने पर 3.25% ब्याज मिलेगा।
91-179 दिन की FD करवाने पर 4% ब्याज मिलेगा।
180-270 दिनों के लिए अगर आप एफडी करवाते हैं तो आपको 4.4% ब्याज मिलेगा
271 दिन या फिर उससे कम दिनों के लिए एफडी करवाने पर 4.5% तक का ब्याज मिलेगा।
1 साल से 2 साल तक के लिए एफडी करवाने पर 5.20% का ब्याज मिलेगा।
2 साल 1 दिन-3 साल 5.20% फीसदी ब्याज मिलेगा और वहीं, 3 साल 1 दिन- 5 साल तक के लिए 5.25% ब्याज मिलेगा।
– अगर आप 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 5.25% ब्याज मिलेगा।