/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/LnBw9dqe-ghj.webp)
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा में आदिवासी समाज को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित आदिवासी विकास परिषद की बैठक और सम्मान समारोह में सिंघार ने कहा – “मैं गर्व से कहता हूं कि हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं।”उन्होंने कहा कि यह बात वह कई सालों से कहते आ रहे हैं। सिंघार ने पौराणिक कथा का उदाहरण देते हुए बताया कि जिन शबरी ने भगवान राम को जूठे बेर खिलाए थे, वे भी आदिवासी थीं। उन्होंने आदिवासी समाज से अपनी अलग पहचान मजबूत करने की अपील की और कहा कि किसी भी सरकार को उनके मान-सम्मान की रक्षा करनी चाहिए। सिंघार का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जहां कुछ लोग इसे आदिवासी अस्मिता को मजबूत करने वाला कदम बता रहे हैं, वहीं विरोधी इसे सिर्फ राजनीतिक स्टंट कह रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें