Advertisment

Gmail New Feature: ईमेल लिखने में होने वाली परेशानी को कहिए बाय-बाय, सामने आया यह नया फीचर

आज के दौर किसी भी ऑफिस में आधिकारिक बातचीत के लिए Gmail का इस्तेमाल किया जाता है। इसके माध्यम से लोग अपनी बात दूसरे तक...

author-image
Bansal News
Gmail New Feature: ईमेल लिखने में होने वाली परेशानी को कहिए बाय-बाय, सामने आया यह नया फीचर

GMAIL: आज के दौर किसी भी ऑफिस में आधिकारिक बातचीत के लिए Gmail का इस्तेमाल किया जाता है। इसके माध्यम से लोग अपनी बात दूसरे तक पहुंचाते है। वहीं, मेल लिखने के दौरान कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। या फिर कह सकते है मेल लिखने में समय भी जाता है। इस तरह के कई समस्याओं को खत्म करने के लिए Google ने एक नया फीचर पेश किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Pakistan: हाई कोर्ट से इमरान खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने कहा- 17 मई तक नहीं हो गिरफ्तारी

दरअसल, बीते बुधवार को Gmail के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है, जो यूजर को तेजी से और अधिक आसानी से ईमेल लिखने में मदद करेगी। इसे "Help Me Write" का नाम दिया गया है। बता दें कि यह फीचर AI की मदद से यूजर इनपुट के आधार पर इमेल तैयार करने में मदद करेगा।

कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

इसके इस्तेमाल करने के तरीके की बात करें तो सबसे पहले यूजर को एक ईमेल टाइप करना शुरू करना होगा और फिर "हेल्प मी राइट" बटन पर क्लिक करना होगा। तब AI ईमेल का एक मसौदा तैयार करेगा, जिसे यूजर एडिट और फिर आखिरी रूप दे सकता है।

Advertisment

किन प्रकार के ईमेलों के लिए हो सकेगा इस्तेमाल

बता दें कि "Help Me Write" फीचर का इस्तेमाल कई प्रकार के ईमेल लिखने के दौरान किया जा सकता है। इस लिस्ट में मीटिंग शेड्यूल करना, थैंक्यू या यॉरी नोट आदि शामिल है। इसके साथ ही यह नौकरी के लिए आवेदन भेजना या रिफंड की मांग करने जैसे ईमेल का यह टेम्प्लेट भी बनाकर दे देगा।

[video width="1138" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Video-2023-05-12-at-4.55.34-PM.mp4"][/video]

क्या फायदा होगा?

बता दें कि "Help Me Write" फीचर के इस्तेमाल से यूजर का काफी समय बच सकता है। यह अधिक पेशेवर दिखने वाले ईमेल बनाने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही लेखन कौशल को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकता है। यदि आप अपने ईमेल लिखने की कला को बेहतर बनाने और समय बचाने के तरीके खोज रहे हैं, तो आपको 'हेल्प मी राइट' का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

Advertisment

चार्ज भी देना होगा?

बता दें कि अभी डेवलेंपमेंट फेज में चल रहे "Help Me Write" फीचर को लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। यह एक मुफ्त सुविधा है जो सभी जीमेल यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें...  IPL 2023: कहानी यशस्वी जायसवाल की, जिन्होंने पानी पुरी बेचने से लेकर क्रिकेटर बनने तक किया सफर

GMail email [a[i] Gmail New Feature Help Me Write
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें