Sawan Somwar Mahkaal Ujjain: उज्जैन में महाकाल की सवारी धूम धाम से निकाली गई. उज्जैन में आज भक्तों का सैलाब उमड़ा. महाकाल की नगरी में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन किए. बता दें आज सोमवार के दिन से पवित्र सावन माह की शुरूआत हुई है. इस दौरान महाकाल नगर भ्रमण पर निकले. इस दौरान भी भक्तों में उत्साह देखा गया.
मान्यता है कि वर्षा काल में सृष्टि का संचालन करने वाले सभी देवता गण शयन काल में चले जाते हैं. इस दौरान बाबा महाकाल सृष्टि का संचालन करते हैं. ऐसे में सावन माह में प्रजा का हाल जानने के लिए बाबा की सवारी निकलती है.
सोमवार को लाखों भक्तों ने महाकाल मंदिर में और नगर में सवारी के दर्शन कर महाकाल का आशीर्वाद लिया.
सावन की शुरूआत सोमवार से हुई है. 71 साल बाद ये संयोग बना है जब सावन महीना सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त होगा
महाकालेश्वर की पालकी मंदिर से निकलने के बाद महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी से होती हुई रामघाट पहुंची. यहां शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया गया. सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची.
महाकाल की सवारी के दौरान लोगों ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी.