हाइलाइट्स
-
सावन का दूसरा सोमवार आज
-
महाकाल की निकलेगी दूसरी सवारी
-
चलेगा 350 जवानों का पुलिस बैंड
Ujjain Mahakal Sawan Somwar 2024: आज दूसरा सावन सोमवार है। पूरे प्रदेश में आज श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करने जा रहे हैं। वहीं उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग भारी संख्या में पहुंचे हैं।
आज बाबा महाकाल का भांग, चंदन, सूखे मेवों और आभूषणों से श्रृंगार किया गया है। दरबार में जहां तक नजरें जा रही हैं, वहां तक भक्तों की ही लाइन दिखाई दे रही है।
आपको बता दें कि सावन के पहले सोमवार को करीब 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने और सवारी में शामल हुए थे। आज भी ऐसी ही संभावना जताई जा रही है।
सावन का दूसरा सोमवार आज: महाकाल के दरबार में लगी भक्तों की कतार, निकलेगी दूसरी सवारी, चलेगा 350 जवानों का पुलिस बैंड#Sawan #SawanSomwar2024 #ujjain #Mahakaleshwar #bholenath #babamahakal
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/ho96hkt5kk pic.twitter.com/HopCIbCGd3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 29, 2024
बाब महाकाल का किया गया अर्धनारीश्वर स्वरूप में दिव्य श्रृंगार
सावन के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल का भांग, चंदन, सूखे मेवों और आभूषणों से अर्धनारीश्वर स्वरूप में दिव्य श्रृंगार किया गया। बाबा की आरती में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। दर्शन कर अपने अच्छे भविष्य की कामना की।
आज निकलेगी दूसरी सवारी
बाबा महाकाल की दूसरी सवारी आज शाम 4 बजे निकलेगी। भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर के स्वरूप में पालकी में और हाथी पर श्री मनमहेश के स्वरूप में प्रजा का हाल-चाल जानने निकलेंगे।
पहली सवारी में भगदड़ें पड़ गईं थीं, जिसके कारण कलेक्टर नीरज सिंह ने इस बार निकलने वाली सवारी में डीजे को बैन कर दिया है। डीजे की जगह 350 जवानों का पुलिस बैंड सवारी के साथ चलेगा।
यहां से गुजरेगी की सवारी
सबसे पहले मंदिर में शाम 4 बजे पूजा की जाएगी, इसके बाद बाबा महाकाल नगर में भ्रमण के लिए निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी में विराजमान भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) देंगे। बाबा महाकाल की पालकी मंदिर से निकलने के बाद महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट पहुंचेगी।
यहां शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार से होते हुए वापस महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: भोपाल में कोलार डैम के 2 गेट खुले, नर्मदा जलस्तर बढ़ने से बरगी के भी खुलेंगे गेट