भोपाल। Sawan Somwar 2023: आज सावन का छठा सोमवार है। सभी शिवालयों में भक्त भगवान के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। उज्जैन महाकाल में छठवें सोमवार को करीब 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
इसके अलावा मंदिरों और बेल पत्र के साथ श्रृंगार कर बाबा को प्रसन्न किया जा रहा है। आपको बता दें इस बार अधिकमास होने के कारण सावन के 8 सोमवार पड़ेंगे। जिसमें से 5 सोमवार निकल चुके हैं। अधिकमास का आखिरी सोमवार आज 14 अगस्त को हैं। इसके बाद दो सोमवार और शेष बचे हैं।
महाकाल में टूटा था रिकार्ड
महाकाल में वैसे तो भक्तों की भीड़ हमेशा ही रहती है। पर सावन के महीने में ये भीड़ और अधिक बढ़ जाती है। इस साल बाबा के दर्शनों में भक्तों ने रिकार्ड तोड़ा है। जिसमें एक करोड़ भक्तों ने भगवान के दर्शन किए हैं। इसके अलावा करीब 4 करोड़ के महाकाल के प्रसाद का रिकार्ड भी इस बार टूटा है।
टोकन के लिए 5 करोड़ खर्च
आपको बता दें सावन माह के दौरान बाबा महाकाल के शीघ्र दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने 5 करोड़ रुपए की राशि खर्च की है। महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार श्रावण माह में 1 जुलाई से 10 अगस्त तक हर श्रद्धालु से 250 रुपए की राशि शीघ्र दर्शन के लिए ली गई। इस दौरान बाबा महाकाल के खजाने में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि प्राप्त हुई। श्रावण माह में 01 जुलाई से 10 अगस्त तक 250/- की शीघ्र दर्शन की रसीद से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को 05 करोड़ 84 लाख 24 हज़ार 2 सौ 50 रुपये की भेट राशि प्राप्त हुई है।
आज उज्जैन जाएंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ
आज पीसीसी चीफ कमलनाथ सावन सोमवार पर महाकाल के दर्शन करेंगे। इसे के साथ वे महाकाल की पालकी में शामिल होंगे.
sawan somwar 2023, adhikmass madhya pradesh 2023, ujjain mahakal, sawan ka chhata somwar 2023