/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Sawan-Lahariya-Sari-Design.webp)
Sawan Lahariya Sari Design: सावन का महीना चल रहा है। महिलाओं के लिए इसमें में सबसे खास होता है। हरियाली तीज का व्रत। सावन को हरे रंग से जोड़कर देखा जाता है। हरा रंग हरियाली का प्रतीक है। सावन में हर तरफ हरियाली छा जाती है। महिलाओं सावन उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाती हैं।
ऐसे में यदि आप भी सावन में खास दिखना चाहती हैं तो इन लहरिया साड़ी डिजाइन (Latest Lahariya Sari Design) को जरूर ट्राई करें। ये आपको एक ट्रेडिशनल लुक (Traditional Look) तो देगीं ही साथ ही साथ ये आपकी खूबसूरती में ही चार चांद लगा देगीं।
[caption id="attachment_371627" align="alignnone" width="604"]
sawan lahariya sari design[/caption]
गोल्डन बॉर्डर विद शिफॉन साड़ी
अगर आप लहरिया साड़ी पहनना चाहते हैं तो कुछ इस तरह की डिजाइन ट्राई कर सकते हैं। इसमें शिफॉन की प्लेन लहरिया साड़ी को लिया गया है। जिसमें बॉर्डर के लिए गोल्डन चौडी पट्टी का इस्तेमाल किया गया है। जिसके साथ स्लीवलेस ब्लाउस बहुत डीसेंट लुक दे रहा है।
[caption id="attachment_371631" align="alignnone" width="604"]
sawan lahariya sari design[/caption]
ग्रीन बॉर्डर के साथ ग्रीन लहरिया
अगर आप व्हाइट ​और ग्रीन का कॉबीनेश पहनना चाहती हैं तो इस तरह की लहरिया साड़ी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। प्लेन स्वीट हार्ट नेक का ब्लाउज इस साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
[caption id="attachment_371639" align="alignnone" width="604"]
sawan lahariya sari design[/caption]
गोटा पत्ती वर्क के साथ लहरिया साड़ी
अगर आप थोड़ हेवी वर्क पसंद करती हैं तो इसमें आप लहरिया डिजाइन के साथ गोटा पत्ती वर्क वाली साड़िया कैरी कर सकती हैं। ये देखने में तो बेहद खूबसूरत लगती हैं साथ ही इनसे साड़ी में थोड़ा वजन भी आ जाता है। ये वर्क राजस्थान में बहुत फेमस होता हैं।
[caption id="attachment_371647" align="alignnone" width="604"]
sawan lahariya sari design[/caption]
जरी वर्क विद लहरिया साड़ी डिजाइन
अगर आप थोड़ा और हैवी वर्क चाहते हैं तो लहरिया साड़ी के साथ जरी वर्क को ट्राई कर सकते हैं। इसमें अगर मल्टीकलर साड़ी पहनी जाए तो वह भी बेहद खूबसूरत लगती है।
[caption id="attachment_371652" align="alignnone" width="660"]
sawan lahariya sari design[/caption]
वोट नेक विद लहरिया साड़ी डिजाइन
अगर आप सिंपल लहरिया साड़ी पहनना चाहते हैं और ब्लाउज को इनहेंस करना चाहते हैं तो इसके लिए नॉर्मल लहरिया साड़ी के साथ वोट नेक में व्हाइट प्रिंट वाले ब्लाउज के साथ साड़ी को पहन सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Numerology Mulank: इनके लिए बड़ी खुशियां लेकर आएगा अगस्त का महीना, क्या आपका मूलांक है शामिल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें