Advertisment

Sawan Healthy Tips: सावन में व्रत के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी थकान

author-image
Bansal news
Sawan Healthy Tips: सावन में व्रत के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी थकान

Sawan Healthy Tips: आज यानि 4 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। आजसे लेकर पूरे सावन के महीने भर शिव भक्त हर सोमवार और शुक्रवार को व्रत रखेंगे। लोगों को ब्रत रखने के दौरान कमजोरी और थकान महसूस होने लगता है ऐसे में उन लोगों को अपने खानपान ऐसी चीजों का शामिल करना है जो शरीर में कमजोरी फील न होनें दें।

Advertisment

व्रत के समय किन बातों का रखें ध्यान

तरल पदार्थों का करे सेवन

सावन के समय शिव भक्तों को व्रत के दौरान ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए।जैसे नींबू पानी, लस्सी, कोकोनट वाटर, गन्ने का जूस, अनार का जूस आदि। इन सभी चीजों के सेवन से शरीर में dehydration की चिंता नहीं रहती है।

ताजा फलों का करें सेवन

व्रत के समय लोगों को एनर्जी लेने के लिए ताजे फलों का सेवन करना चाहिए, जिससे शरीर में एनर्जी का फ्लो बना रहता है। इसके लिए आप सेव, केला, अंगूर, अनार का सेवन करे सकते हैं।

इसके अलावा आप ड्राई फ्रूइट्स का सेवन भी कर सकते हैं जो शरीर में इन्स्टेन्ट एनर्जी प्रवाइड करता है। ड्राई फ्रूट्स खानें से आपको अधिक मात्रा में फाइबर और प्रोटीन मिलता है।

Advertisment

 शरीर को दें आराम

व्रत के समय ऐक्टिव रहने के लिए आपका आराम करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको पर्याप्त मात्रा में नींद लेना चाहिए, जिससे आपको कमजोरी थकान सिर जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बता दें, शरीर जब नींद में होता है तो ना के मात्रा में कैलोरी बर्न होता है। जिससे शरीर में एनर्जी बनी रहती है।

व्रत के बाद तुरंत न खाएं ज्यादा खाना

व्रत को तोड़ते समय तुरंत हैवी फूड लेनें से बचें क्योंकि 24 घंटा बिना अन्न के रहने के बाद लोग अचानक से पूरा पेट भरने की सोचते हैं जो आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है।

Advertisment

बहुत देर बाद पेट भर खाना खाने से आपको पाचन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: 

Kiara Advani: बेहतरीन अभिनय से सुर्खियों में बनी एक्ट्रेस कियारा, महिलाओं का मिला विशेष प्यार

MP Job News: मध्यप्रदेश भवन विकास निगम में विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें योग्यता

Advertisment

Best 5G Smartphones: बेस्ट फीचर्स के साथ 20 हजार से भी कम दाम में खरीदें, ये Smartphones

USA: अमेरिका ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास हुए हमले पर, कही ये बात

Sawan 2023: आज से सावन माह शुरू, उज्जैन महाकाल के गर्भगृह में इतने दिनों तक प्रवेश बंद

Sawan Healthy Tips,  Healthy Tips, Sawan Tips, Healthy Sawan 2023, Sawan 2023, सावन का महिना, शिव भक्तों, व्रत के समय खानपान

economy healthy tips "sawan 2023 Healthy Sawan 2023 Sawan Tips व्रत के समय खानपान"/> शिव भक्तों सावन का महिना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें