/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sawan-2025-Kab-se-Hai.webp)
Sawan-2025-Kab-se-Hai
Sawan 2025 Kab se Hai: सावन का इंतजार खत्म होने वाला है। मंगलवार को जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही सावन की शुरुआत हो जाएंगी। इस बार सावन 2025 कब से, इस बार के सावन (Sawan 2025 Hindi News) में क्या खास है, 2025 में सोमवार व्रत कब से शुरू करना चाहिए, आखिरी सावन सोमवार कब पड़ेगा च​लिए जानते हैं।
सावन 2025 कब से है (Sawan Kab se Hai)
हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई शुक्रवार के दिन से हो रही है। इस बार का सावन खास रहने वाला है। इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, वैघृति योग के साथ बालव करण रहेगा।
लास्ट सोमवार कब है (Sawan Last Somvar Kab Hai)
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस बार सावन 2025 में चार सावन आएंगे। वैसे जब सावन में पांच सोमवार आते हैं तो इसे बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार पंच सिऋ, पांच मुख होते हैं इसलिए जिस वर्ष सावन में 5 सोमवार पड़ते हैं उसे बेहद खास माना जाता है। इस सावन में लास्ट सोमवार 4 अगस्त को आएगा।
सावन 2025 सोमवार की तारीखें
[caption id="attachment_849273" align="alignnone" width="889"]
Sawan-2025-Somvar-Dates[/caption]
पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई 2025
दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई 2025
तीसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई 2025
चौथा सोमवार व्रत 4 अगस्त 2025
July Vrat Tyohar 2025: जुलाई में कब है देवशयनी एकादशी, ​हरियाली तीज, नागपंचमी, यहां देखें व्रत त्योहारों की पूरी लिस्ट
[caption id="attachment_849237" align="alignnone" width="889"]
Sawan-2025-Vrat-Tyohar-List[/caption]
July Sawan 2025 Vrat Tyohar Dev Shayani Ekadashi Hariyali Teej Date Muhurat: मंगलवार से अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए महीने जुलाई की शुरुआत हो रही है। तो वहीं हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन का महीना भी इसी बीच शुरू होगा। सावन में देवशयनी एकादशी, ​हरियाली तीज, नागपंचमी कब आएगी। यहां देखें जुलाई और सावन माह के व्रत त्योहारों की पूरी लिस्ट। पूरी खबर पढ़ें के लिए यहाँ क्लिक करें....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें