उज्जैन| Sawan 2023-Ujjain Mahakal mandir: आज से सावन माह शुरू हो गया है. इसे के साथ शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटना भी शुरू हो गई है. शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजे रहे हैं. इस अवसर पर उज्जैन महाकाल मंदिर में भी बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया. पर आपको बता दें कि अगर आप सावन में उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको यहां प्रवेश नहीं मिलेगा.
70 दिन दे लिए महाकाल में प्रवेश बंद – Ujjain Mahakal Mandir Pravesh Band:
जानकारी के अनुसार उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आज के बाद से 70 दिन तक भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सावन माह भगवान शिव के लिए बेहद प्रिय है. इस महीने माता पार्वती ने तपस्या करके भोलेनाथ को पाया था. आज से श्रद्धालुओं का गर्भग्रह के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. लगभग 70 दिनों श्रद्धालुओं के लिए गर्भग्रह में प्रवेश नहीं मिलेगा. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने निर्णय लिया है की मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है.
इस साल दो महीने का सावन – Sawan 2023:
ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस साल अधिकमास होने सावन के दो माह आ रहे हैं. जिसमें सावन 59 दिनों का होगा. जो आज यानि 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा.
महाकाल की भस्मारती में उमड़ा जनसैलाब – Mahakal Basmarti Darshan:
आज से सावन शुरू होने के चलते बाबा महाकाल के भक्तों के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ा है. सुबह भस्मारती के दर्शन के लिए रात 2:30 से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थीं. इसके बाद मंदिर के पट खोले गए. जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए.
Sawan 2023: सावन में घर में पूजा करने के क्या हैं नियम, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
Sawan 2023: बच्चों का नहीं लगता पढ़ाई में मन, सावन में जरूर करें ये उपाय, क्या कहता है वास्तु
Sawan 2023: इस साल आएंगे दो सावन माह, जाने कब से कब तक होंगे
Sawan 2023: सबसे अच्छा रुद्राक्ष कौन सा होता है, रुद्राक्ष के बारे में जानें सब कुछ
Bel Patra Rules: शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने का क्या है सही नियम, भूलकर भी न करें ये गलती
Sawan 2023, Mahakal Basmarti Darshan, Ujjain Mahakal Mandir Pravesh Band, उज्जैन महाकाल