नई दिल्ली। सावन के महीने का इंतजार सभी को Sawan 2022 Shivling Puja At Home होता है। तो आपको बता दें इस साल इस महीने की शुरुआत 14 जुलाई से होने जा रही है। गौरतलब है कि सावन का महीना भगवान शिव के लिए खास माना जाता है। भोले के भक्त इनकी पूजा के लिए हर तरह के प्रयास करते हैं। बहुत से लोग घरों में शिवलिंग रख के उनकी पूजा करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं घर में पूजा करने के क्या नियम हैं। यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं। Sawan 2022 Shivling Puja: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिवजी को जब क्रोध आता है, तो सब कुछ नष्ट हो जाता है। इसलिए शिवलिंग की स्थापना करते समय नियमों का पालन करना जरूरी है। इन नियमों का पालन नहीं करने से व्यक्ति पर मुश्किलें आती है। आइए जानते हैं घर में शिवलिंग स्थापित करने के नियमों के बारे में।
कितना होना चाहिए घर में रखा जाने वाला शिवलिंग —gher me shivling ka size kya ho
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में रखा जाने वाला शिवलिंग आकार में छोटा होना चाहिए। जिसका साइज अंगूठे के साइज के बराबर हो तो अधिक सहित है। इन्हें कभी अकेले नहीं रखना चाहिए। इनके साथ शिव परिवार जरूर होना चाहिए।
होता रहे जलधारा का प्रवाह — Sawan 2022 Shivling Puja At Home
ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग पर हर समय ऊर्जा का प्रभाव होता रहता है। इसलिए उन पर जलधारा रखने से उन्हें शांति मिलती है।
शिवपुराण के अनुसार एक ही हो शिवलिंग —shiv ling
घर में एक से अधिक शिवलिंग शुभ नहीं माने जाते। शिवपुराण के अनुसार घर में सिर्फ एक ही शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए।
किस दिशा में होना चाहिए शिवलिंग —kis disha me rakhna chahiye shivling
घर में शिवलिंग की दिशा का खास ध्यान रखें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिवलिंग की जलधारा उत्तर दिशा में होना चाहिए।
प्रतिदिन होनी चाहिए —kaise kare shivling ki pooja
अगर आपने भी घर में शिवलिंग की स्थापना भी है तो एक बात जान लें इनकी पूजा प्रतिदिन की जानी चाहिए।
नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।