Advertisment

Savyasanchi Add: सब्यसाची पर फिर भड़के नरोत्तम, दे डाली चेतावनी, बोले- 24 घंटे के अंदर हटा लें विज्ञापन

Savyasanchi Add: सब्यसाची पर फिर भड़के नरोत्तम, दे डाली चेतावनी, बोले- 24 घंटे के अंदर हटा लें विज्ञापन savyasanchi-add-narottam-got-angry-on-savyasanchi-again-gave-a-warning-said-remove-the-advertisement-within-24-hours

author-image
Bansal News
Savyasanchi Add: सब्यसाची पर फिर भड़के नरोत्तम, दे डाली चेतावनी, बोले- 24 घंटे के अंदर हटा लें विज्ञापन

दतिया। ज्वैलरी ब्रांड सब्यसाची एक विज्ञापन के बाद लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर विरोध के बाद मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताई थी। अब एक बार फिर नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची को चेतावनी दी है। मिश्रा ने सव्यसांची को 24 घंटे के अंदर विज्ञापन हटाने की चेतावनी दी है। मिश्रा ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर विज्ञापन को नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि BJP के कानूनी सलाहकार ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Fashion designer Sabyasachi Mukherjee) को नोटिस भेजा भी था। वहीं गृह मंत्री मिश्रा ने सब्यसाची से माफी मांगने को भी कहा है। मिश्रा ने कहा कि (MP Home Minister Narottam Mishra) मैंने डिजाईनर सब्यसाची मुखर्जी का मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा है। ये विज्ञापन आपत्तिजनक है। मिश्रा ने आगे कहा कि धार्मिक दृष्टि से आभूषणों में सर्वाधिक महत्व मंगलसूत्र का ही माना जाता है।

Advertisment

यह है मान्यता

मान्यता है कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा मां पार्वती है और काले हिस्से को भगवान शिव माना जाता है। दोनों का यह जोड़ वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाता है। शिव जी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है। मुझे इस बात को लेकर बेहद आपत्ति है कि तमाम चेतावनी के बाद भी हिंदू धर्म व उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की सुनियोजित प्रक्रिया जारी है। 24 घंटे में यदि इस विज्ञापन को नहीं हटाया गया और माफी नहीं मांगी गई तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि करवाचौथ के दिन सब्यसांची कंपनी ने मंगलसूत्र को लेकर एक विज्ञापन जारी किया था। इस विज्ञापन का सोशल मीडिया पर काफी विरोध किया जा रहा है। इसके बाद से ही सारा विवाद खड़ा हुआ है।

bhopal news MP news madhya pradesh news MP home minister narottam mishra Mangalsutra advertisement Sabyasachi Mukherjee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें