संस्कृति बचाओ मंच ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध, हुक्का लॉन्ज की ली तलाशी

संस्कृति बचाओ मंच ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध, हुक्का लॉन्ज की ली तलाशी

भोपाल। राजाधानी में वेलेंटाइन डे के मौके पर संस्कृति बचाओ मंच के 22 दस्तों ने शहर भर में वेलेंटाइन डे का विरोध जताया। संस्कृति बचाओ मंच के 22 दस्तों ने पहले तो पूरे भोपाल का भ्रमण किया। इसके बाद संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, सागर गैरे के पास सभी हुक्का लॉन्ज की तलाशी ली। सामने से यह दस्ते शहर के प्लेटिनम प्लाजा से प्रारंभ हुए और ज़ी टी वी कांप्लेक्स हुक्का लाउंज तक पहुंचकर तलाशी ली गई। बता दें संस्कृति बचाओ मंच हर साल वेलेंटाइन डे का विरोध करता है। इस साल भी कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर विरोध जताया। साथ ही आज के दिन पुलवामा बरसी पर वीर शहीदों को भी याद किया गया। बता दें कि पुलवामा हमले में सेना के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। मंच के कार्यकर्ता शाम को शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

शहर के हुक्का लॉन्ज पर नजर
मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज पूरे दिन शहर के लॉन्जों पर नजर रखी जाएगी। यहां लव जिहाद जैसे संगीन अपराधों को बढ़ावा मिलता है। साथ ही शहर के युवा पाश्चात्य सभ्यता की तरफ आकर्षित होते हैं। इसको लेकर संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता हर साल इसी तरह का विरोध करते हैं। इसी तरह इस साल भी विरोध दर्ज किया गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password