Saurabh Sharma Mother Controversy: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में पूर्व विधायक (केपी सिंह-कक्काजू) पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पिछोर (शिवपुरी) विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि सौरभ शर्मा केस में पकड़ी जा रही सारी कमाई पूर्व विधायक की है। इतना ही नहीं बीजेपी विधायक लोधी ने सौरभ शर्मा की मां को पूर्व विधायक की सेकंड पत्नी भी बता दिया। साथ ही कहा, सच्चाई जानने के लिए सौरभ शर्मा का DNA ने टेस्ट कराया जाए। हालांकि, प्रीतम लोधी के आरोपों को सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा ने घटिया और नीचले स्तर की राजनीति बताया है।
प्रीतम सिंह ने पूर्व विधायक पर साधा निशाना
बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा है कि सारी चीजों का खजाना इकट्ठा किया। पूर्व विधायक ने सारे माफियाओं का काम किया है। ये सारी कमाई जो सौरभ शर्मा के पास पकड़ी जा रही है। ये पिछोर के पूर्व विधायक की है क्योंकि सौरभ की जो मां है वह उनकी सेकंड पत्नी है। न इसके यहां बच्चे रहे ना पति रहा, इसका कारण उमा शर्मा थी। जैसे ही उमा इनके संपर्क में आई। इनके घर में खटपट शुरू हो गई। मैं ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहता।
प्रीतम ने कहा कि प्रशासन से मैं कहना चाहता हूं, सौरभ शर्मा केस में सच्ची कार्रवाई करना चाहते हो तो हमारा पूर्व विधायक इसमें शामिल था। सौरभ शर्मा पूर्व विधायक का दत्तक पुत्र है। आगे विधायक ने कहा है कि अगर सौरभ शर्मा का NDA टेस्ट कराया जाए तो सब सच सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि आरक्षक भर्ती में किसका हाथ है ? इसका खुलासा किया जाए।
उमा शर्मा ने कहा-प्रीतम घटिया राजनीति कर रहे
विधायक प्रीतम लोधी के आरोपों पर सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा ने कहा कि मैं बेहद दुखी और परेशान हूं। प्रीतम लोधी घटिया राजनीति कर रहे हैं उन्हें लगता है तो वे अपना ही डीएनए टेस्ट कराएं। मेरे चरित्र पर उंगली उठाई है। सौरव शर्मा का मुद्दा अलग है। वे कितने निचले स्तर पर जा चुके हैं। मुझे बताने में शर्म आ रही है। उन्होंने अनर्गल बातें की हैं।
केपी सिंह ने बयान का इंतजार
पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के आरोपों के बाद पूर्व विधायक केपी सिंह का अब तक कोई बयान नहीं आया है। उम्मीद है वे सोमवार को बयान जारी करें। वे क्या कहते इसके बाद ही कुछ सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल, आरटीओ आरक्षक से बिल्डर बना सौरभ शर्मा के ठिकानों को करोड़ों रुपए कैश, 52 किलो सोना और दो क्विंटल चांदी के अलावा तमाम प्रोपर्टी के कागजात मिले हैं। जिनकी गणना आयकर विभाग कर रहा है।
ये भी पढ़ें: CG में पुलिस इंस्पेक्टर के ट्रांसफर: 6 इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टर के तबादले, नक्सलवाद पर चोट करने बदलाव