Saurabh Sharma Gold Case Update: आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा रिमांड पर है और उससे पूछताछ का जारी है। सोमवार को पुलिस रिमांड के 5वें दिन उससे करीब 5 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए। इस दौरान एक सीनियर अधिकारी भी इनवेस्टीगेशन ऑफिसर के साथ मौजूद रहे।
सौरभ शर्मा से उसके पास मिले पैसे और संपत्ति के बारे में सवाल पूछे गए। उसने लोकायुक्त अधिकारियों के सामने कहा कि उसकी आय का मुख्य स्रोत रियल एस्टेट का कारोबार है और उसने गलत तरीके से पैसे नहीं कमाए हैं।
जब सौरभ से उसके संपर्क में आए अन्य लोगों की संपत्ति के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि उसे इस मामले में क्यों पूछताछ हो रही है। सौरभ ने यह भी कहा कि यदि उसकी संपत्ति पर चर्चा की जाए, तो वह पूरी तरह से सबकुछ बताएगा।
अवैध नाकों के संचालन के बारे में सौरभ कुछ नहीं बोला
सूत्रों के अनुसार, अवैध नाकों के संचालन और उनसे जुड़े लोगों के बारे में सौरभ ने कोई जानकारी नहीं दी। छापों के दौरान सौरभ के ऑफिस से कुछ किराए की चीजें भी मिलीं।
50 से ज्यादा संपत्तियों में से सिर्फ 2 प्रोपर्टी सौरभ के नाम
सौरभ के नाम पर 50 से ज्यादा संपत्तियों में से केवल दो संपत्तियां हैं। इनमें से एक ग्वालियर में उसके पैतृक घर का हिस्सा है और दूसरी इंदौर में है। उसकी कंपनियों में 50 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनकी सूची लोकायुक्त ने बना ली है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर: रीवा के गोविंदगढ़ में खुलेगा, सफेद बाघों का कुनबा बढ़ेगा
18 करीबी रिश्तेदारों को नोटिस
सौरभ के 18 करीबी रिश्तेदारों को भी नोटिस भेजे जा चुके हैं। मंगलवार को रिमांड खत्म होने के बाद सौरभ, शरद और चेतन को मेडिकल के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। सौरभ ने पूछताछ में बताया कि वह केवल एक बार दुबई गया था, जब वह अपनी पत्नी के साथ वीकेंड मनाने गया था। यह 15 दिन का टूर था, लेकिन छापे की सूचना मिलने पर वह 7वें दिन लौट आया। उसने कहा कि उसका विदेश में कोई कारोबार नहीं है और दुबई में उसकी कोई संपत्ति नहीं है। उसके पासपोर्ट को भी जब्त कर लिया गया है।
जबलपुर में स्कूलों का समय बदला: मौसम सामान्य होने पर स्कूल प्रबंधक तय कर सकेंगे पुराना टाइम, DEO ने निकाला आदेश
Jabalpur School Timings Changed: मध्यप्रदेश के जबलपुर में कड़ाके की ठंड के कारण 15 दिसंबर से स्कूलों का समय बदला गया था। अब चूंकि मौसम सामान्य हो गया है। इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों अपने स्कूल का पुराना टाइम मेंटेन करने के निर्देश दिए हैं।
यहां बता दें सर्दी के कारण 15 दिसंबर 2024 से स्कूलों को समय सुबह नौ बजे से पहले नहीं रखने के आदेश दिए गए थे। अब कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने एक बार फिर पुराने समय से स्कूल संचालन के प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…