Advertisment

बीजेपी MLA प्रीतम लोधी फिर हमलावर: सौरभ शर्मा मामले को लेकर पूर्व विधायक पर निशाना, जानें अब क्या कहा

Saurabh Sharma Gold Case: RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा गोल्ड केस को लेकर बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने एक बार फिर बयान देकर पूर्व विधायक पर निशाना साधा है। उन्होंने फिर DNA टेस्ट की मांग की है।

author-image
Rahul Garhwal
Saurabh Sharma Gold Case Bhopal bjp mla Pritam Lodhi Statement update

Saurabh Sharma Gold Case: मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के केस को लेकर पिछोर के बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने एक बार फिर बयान दिया है। ग्वालियर में प्रीतम लोधी ने पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि कक्का की कक्को से पूछो, सबकुछ साफ-साफ बताएगी। प्रीतम लोधी ने एक बार फिर DNA टेस्ट कराने की बात उठाई।

Advertisment

फिर उठाया DNA टेस्ट का मुद्दा

बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने बिना नाम लिए पूर्व विधायक पर हमला किया। इसके साथ ही एक बार फिर DNA टेस्ट का मुद्दा उठाया। प्रीतम लोधी ने कहा कि एक बार DNA टेस्ट करा लो, फिर अपने आप सबकुछ साफ हो जाएगा।

प्रीतम लोधी ने पूर्व विधायक पर लगाए थे गंभीर आरोप

सौरभ शर्मा गोल्ड केस को लेकर बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि हाल ही में जब्त हुआ 'कुबेर का खजाना' पूर्व विधायक से जुड़ा हो सकता है। सौरभ शर्मा उनके दत्तक पुत्र हैं। DNA टेस्ट कराया जाए।

sourabh sharma bhopal gold (1)

'30 साल में कई गबन'

बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि कक्को भी लाड़ली बहना है। किसी की मां है, किसी की पत्नी है। उसके हृदय से पूछो 20 साल से कक्को क्या झेल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि 30 साल में कई गबन किए हैं। रेत, पत्थर, तेंदूपत्ता, शराब, बैरियर, कसिनो और अभी एक परियोजना में 25 करोड़ कमाए हैं। प्रीतम लोधी ने ये भी कहा कि धीरे-धीरे बोलो यदि कक्का को पता लगा तो कुवैत भाग जाएगा।

Advertisment

प्रीतम बोले- विधानसभा में ले जाऊंगा मामला

बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि ED अच्छी जांच कर रही है। जांच लंबी चलेगी, लेकिन बचेगा कोई नहीं। प्रीतम ने इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात भी कही जिससे कोई बच न सके।

ये खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पार्थ योजना की लॉन्च: सरकार युवाओं को देगी पुलिस और सेना की ट्रेनिंग, ऐसे उठा सकेंगे लाभ

'कहां से कमाया कुबेर का खजाना'

बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि 7 साल में सौरभ ने परिवहन में रहते हुए जो कमाया वो कहां से आया। वो भी तो किसी लाड़ली बहना का पैसा है। उसे तो बड़े प्यार से घर में रख लिया। मेरे पर इतने केस हैं एक और सही।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर के सट्टा किंग पर ED की छापेमारी: बैंक लॉकर में विदेशी सोने के सिक्के समेत करोड़ों की संपत्ति

madhya pradesh transport department Saurabh Sharma Gold Case Saurabh Sharma Gold Case Bhopal Statement of Pritam Lodhi Saurabh Sharma Gold Case Pritam Lodhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें