Advertisment

भोपाल में सौरभ शर्मा के खिलाफ रेड: अब तक 7 करोड़ 98 लाख की संपत्ति बरामद, दोस्तों को TV बांटे, स्कूल खोलने की थी तैयारी

Saurabh Sharma Gold Bhopal: भोपाल में RTO विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर रेड में अब तक 7 करोड़ 98 लाख की संपत्ति बरामद की जा चुकी है।

author-image
Rahul Garhwal
saurabh sharma gold bhopal raid

Saurabh Sharma Gold Bhopal: राजधानी भोपाल में लोकायुक्त और आयकर विभाग की टीम ने RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों से अब तक 7 करोड़ 98 लाख रुपए की संपत्ति बरामद की है। सौरभ शाहपुरा में जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी खोलने की तैयारी में था जिसमें चेतन सिंह गौर भी पार्टनर है।

Advertisment

मां ने कहा मुंबई गया, लेकिन दुबई में था सौरभ

सौरभ की मां उमा शर्मा ने अधिकारियों को बताया कि वो स्कूल की फ्रेंचाइजी के काम से मुंबई गया था। लेकिन जांच के दौरान ये पता चला कि वो दुबई में था। लोकायुक्त की छापेमारी के दौरान सौरभ के ठिकानों से 200 चांदी की सिल्लियां भी मिलीं, जिन्हें उसने अपने ऑफिस में जमीन के नीचे छिपा रखा था।

[caption id="attachment_721982" align="alignnone" width="630"]Bhopal Saurabh Sharma silver सौरभ के ठिकानों पर मिलीं चांदी की सिल्लियां[/caption]

सौरभ शर्मा के ठिकानों पर क्या-क्या मिला ?

सौरभ शर्मा के मकान E-7/78 कार सहित घर का बाकी सामान मिला जिसकी कीमत 2.21 करोड़ रुपए है। सोने और हीरे-जेवरात मिले जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है। 1.15 करोड़ रुपए कैश मिले। कुल 3.86 करोड़ की संपत्ति बरामद हुई।

Advertisment

सौरभ शर्मा के मकान E-7/657 से 30 लाख का सामान मिला है। लोकायुक्त ने चेतन सिंह गौर के मकान E-7/657 से 30 लाख रुपए का घरेलू सामान बरामद किया है। कुल मिलाकर यहां से 1.72 करोड़ कैश, 234 किलो चांदी जिसकी कीमत 21 लाख रुपए थी। कुल 4.12 करोड़ की संपत्ति की रिकवरी हुई है।

2015 में अरेरा कॉलोनी में सौरभ ने खरीदा था बंगला

सौरभ जिस बंगले में रह रहा है, वो अरेरा कॉलोनी में E-7/78 है। उसने ये बंगला 2015 में सवा दो करोड़ रुपए में खरीदा था। सौरभ इसे अपने बहनोई का बंगला बताता है। अब इस बंगले की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, सौरभ ने ये बंगला नौकरी के दौरान किसी और के नाम पर खरीदा था।

शाहपुरा में स्कूल बनवा रहा था सौरभ शर्मा

दिवाली के मौके पर रिश्तेदारों और दोस्तों को LED टीवी बांटने के लिए लोकायुक्त टीम को शाहपुरा में जयपुरिया स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग से 40 पैक्ड LED टीवी मिलीं। ये सभी 43 इंच की हैं। जानकारी के अनुसार, सौरभ शर्मा ने दिवाली पर कई टीवी अपने रिश्तेदारों को उपहार के रूप में दी थीं। बाकी टीवी उसने स्कूल की बिल्डिंग में छिपा रखी थीं।

Advertisment

कार में मिला था 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश

[caption id="attachment_721985" align="alignnone" width="602"]Bhopal Saurabh Sharma chetan इस कार में मिला था सोना, साथ में चेतन सिंह गौर[/caption]

[caption id="attachment_721989" align="alignnone" width="604"]Bhopal Saurabh Sharma gold कार में मिला था 9.86 करोड़ कैश[/caption]

गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात आयकर विभाग की टीम को मेंडोरी के जंगल में इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश मिला था। इस कार के साथ चेतन सिंह गौर का एक फोटो भी सामने आया है।

Advertisment

पहले आरक्षक फिर बिल्डर बना सौरभ शर्मा

[caption id="attachment_721986" align="alignnone" width="410"]Bhopal Saurabh Sharma wife पत्नी के साथ सौरभ शर्मा[/caption]

सौरभ शर्मा, जो पहले आरक्षक था, अब एक बिल्डर बन गया है। परिवहन विभाग में एक सीनियर अधिकारी बताते हैं कि सौरभ के पिता स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे। 2016 में उनकी अचानक मृत्यु के बाद सौरभ ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि वहां कोई पद खाली नहीं है।

अक्टूबर 2016 में सौरभ की कॉन्स्टेबल के रूप में पहली पोस्टिंग ग्वालियर में हुई। वो ग्वालियर के एक साधारण परिवार से था, लेकिन कुछ ही सालों में उसका जीवन पूरी तरह बदल गया। नौकरी के दौरान उनका रहन-सहन बहुत हाईप्रोफाइल हो गया, जिससे विभाग और अन्य जगहों पर उनकी शिकायतें होने लगीं।

सौरभ ने कार्रवाई से बचने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के तहत रिटायरमेंट ले लिया। इसके बाद उसने भोपाल के प्रमुख बिल्डरों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी में बड़े पैमाने पर निवेश करना शुरू कर दिया।

सौरभ के बुलाने पर भोपाल आया था चेतन

चेतन सिंह गौर जिसकी कार से सोना और कैश बरामद हुआ वो सौरभ शर्मा के बुलाने पर भोपाल आया था। इसके बाद वो भोपाल में ही रहने लगा। कुछ दिनों में ही उसका लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल गया। चेतन सिंह गौर ने खुद को सौरभ शर्मा का साधारण वर्कर बताया। उसका कहना है कि सौरभ उसके डॉक्यूमेंट्स अलग-अलग काम बताकर ले लेता था। सौरभ जहां कहता था, मैं वहां साइन कर देता था।

चेतन ने बताया कि वे दोनों पुराने परिचित थे और उसे काम चाहिए था। इस वजह से उसने सौरभ से कभी कोई सवाल नहीं पूछा। सौरभ ने इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसके डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया और उसके नाम से कार खरीदी। चेतन के नाम से पेट्रोल पंप का आवंटन करा लिया। कई संपत्तियां चेतन के नाम पर सौरभ ने खरीदीं।

[caption id="attachment_721988" align="alignnone" width="594"]Bhopal Saurabh Sharma lokayukt सौरभ के ठिकानों पर कार्रवाई करती लोकायुक्त की टीम[/caption]

सौरभ और चेतन के बैंक लॉकर की चाबी नहीं मिली

सौरव और चेतन के कुछ बैंक लॉकर के बारे में लोकायुक्त को जानकारी मिली है। शनिवार को पुलिस लॉकर खोलने की योजना बना रही थी, लेकिन चाबी नहीं मिली। लॉकर में काफी कैश और जेवर मिल सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: MP BJP में नाराजगी की खाई: पोस्टर से गायब हुए सीनियर नेता, गोपाल भार्गव ने कसा तंज बोले- फोटो लगने से कोई नेता नहीं होता

दुबई में हो सकता है सौरभ शर्मा का इन्वेस्टमेंट

आयकर और लोकायुक्त की टीम को ऐसे सबूत मिले हैं, जो बताते हैं कि सौरभ शर्मा का दुबई में भी इन्वेस्टमेंट हो सकता है। उसके घर और ऑफिस से मिले दस्तावेजों की जांच से इस बात का खुलासा होगा।

ये खबर भी पढ़ें: MP NEWS : MP के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: CM Mohan ने दे दी बड़ी सौगात, कर दिया ये ऐलान!

Bhopal Saurabh Sharma Case Bhopal Saurabh Sharma Saurabh Sharma Raid Saurabh Sharma gold bhopal Saurabh Sharma gold bhopal update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें