Advertisment

Saurabh Sharma Case Update: लोकायुक्त के छापे में हुए कई खुलासे, सौरभ-चेतन के बीच 6 ट्रांजेक्शन्स में करोड़ों की लेन-देन

Saurabh Sharma Case Update ED: सौरभ और चेतन गौर से जुड़े कई लोकेशन्स पर लोकायुक्त के छापे में जब्त सामान से कई खुलासे हुए हैं।

author-image
Shashank Kumar
Saurabh Sharma Case

Saurabh Sharma Case Update: सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर से जुड़े कई लोकेशन्स पर लोकायुक्त के छापे में जब्त सामान से कई खुलासे हुए हैं। यहां शुक्रवार को हुए खुलासे में पता चला है कि सौरभ और चेतन के बीच करोड़ों के ट्रांजेक्शन हुए हैं।

Advertisment

रुपयों का ये लेन-देन अर्निवल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, रजौधा (देवास) के जरिए खपाई गई। कंपनी का पता तिरुमाला पैलेस के पास का बताया जा रहा है। वहीं, दुसरे लेन-देन में पता चला है कि देवास के राजेश पांडे को नकद में राशि दी गई है।

6 ट्रांजेक्शन में भेजे गए 7.25 करोड़ रुपये 

छापेमारी में खुलासा हुआ है कि यहां फरवरी से नवंबर 2023 तक कुल 6 ट्रांजेक्शन में करीब 7.25 करोड़ रुपये भेजे गए। वहीं दोनों के मोबाइल डेटा से पता चला कि पांडे को रकम देवास और इंदौर में भेजी गई। जांच एजेंसी बाकी सामानों की जांच कर रही है। इसमें और जानकारी सामने आने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

मोबाइल नंबरों से हुए और भी खुलासे

मोबाइल के ट्रांजेक्शन से यह भी पता चला है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से यह नगदी कॉलोनी निर्माण में खपाई जा रही थी। बता दें, जिन मोबाइल नंबरों की वॉट्सएप चैटिंग डिटेल उपलब्ध है, उसमें सौरभ के नाम पर 7803****05, जबकि चेतन के नाम पर 9425****34 नंबर बताया जा रहा है।

Advertisment

ईडी ने सौरभ (Saurabh Sharma Case) से जुड़े 7 ठिकानों पर मारेछापे 

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के 7 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छापे मारे। इडी ने भोपाल में 4, ग्वालियर में दो और जबलपुर में एक जगह कार्रवाई की। 

राजधानी में ईडी का फोकस अरेरा कॉलोनी के उस घर (ई-7/71) पर था, जिसे लोकायुक्त पुलिस ने छोड़ दिया था। शुक्रवार को ईडी ने शरद के अरेरा कॉलोनी स्थित (ई-8/99) घर पर भी छापा मारा। इसके अलावा जबलपुर में ईडी की टीम शुक्रवार सुबह 6 बजे प्रेस लिखे हुए वाहन पर सौरभ शर्मा के रिश्तेदार और बिल्डर रोहित तिवारी के शास्त्री नगर स्थित घर पहुंची थी।

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma News: सौरभ शर्मा के दफ्तर और घर पर ED की दबिश, मेटल डिटेक्टर सहित आधुनिक उपकरणों के साथ पहुंची टीम

Advertisment

सौरभ शर्मा ने खरीदा, लेकिन चेतन सिंह के नाम पर दर्ज है कार 

लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि 19 दिसंबर को सौरभ शर्मा के आवास और कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की गई थी, जिसमें 7.98 करोड़ रुपये की नकदी और कीमती वस्तुएं मिली थीं। इसके अलावा, आयकर विभाग की टीम ने मेंडोरी-बेरखेड़ी गांव की सीमा पर एक खाली फार्म हाउस के पास एमपी-07 बीए-0050 नंबर की कार से एक कार से 54 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये बरामद किए थे। यह कार चेतन सिंह के नाम पर दर्ज है, लेकिन इसे सौरभ शर्मा ने खरीदा था।

ये भी पढ़ें: MP NEWS: Saurabh Sharma के ठिकानों पर पहुंची ED: घर-ऑफिस की सर्चिंग जारी,अब ED करेगा बड़ा खुलासा?

Enforcement Directorate ed raid Saurabh Sharma Case Transactions Worth Crores
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें