मेरठ से अभय शर्मा की रिपोर्ट
Meerut murder case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान की बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी हुई। वीडियो कांफ्रेंस से जज ने साहिल और मुस्कान की पेशी ली। इस दौरान मुस्कान साहिल को देखकर फफकर रो पड़ी।
14 दिन बाद दोनों ने एक—दूसरे को देखा
जेल सूत्रों के मुताबिक, साहिल और मुस्कान 14 दिन बाद एक—दूसरे को वीडियो कांफ्रेंस से देख रहे थे। करीब 15 मिनट तक दोनों जेल के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में रहे। दोनों एक दूसरे से बात करना चाहते थे, लेकिन जेल वॉर्डन ने दोनों को बातचीत नहीं करने दी।
जज ने मुस्काल फिर साहिल से सवाल किए
वीडियो कांफ्रेंस से पेशी के दौरान जज ने दोनों से अलग—अलग कुछ सवाल किए। सबसे पहले जज ने मुस्कान और फिर साहिल से नाम पूछा और फिर कुछ सवालों के जवाब लेकर बातचीत पूरी की।
15 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
पेशी पूरी होने पर कोर्ट ने 14 दिन यानी 15 अप्रैल तक दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। जिसके बाद मुस्कान को महिला बंदियों और साहिल को पुरुष बंदियों की बैरक में भेज दिया गया। साहिल-मुस्कान 19 मार्च से मेरठ जेल में बंद हैं।
चार्जशीट पेश करने में लगेगा एक सप्ताह का समय
सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट मेरठ पुलिस लगभग तैयार कर चुकी है। चार्जशीट में कुछ जरुरी तत्थ्यों को शामिल करना है। अधिकारियों के मुताबिक, अगले सप्ताह तक पुलिस चार्जशीट कोर्ट में पेश कर सकती है। केस डायरी में पुलिस ने लिखा है कि हत्या के पीछे की वजह तंत्र क्रिया नहीं थी। यह हत्या बॉयफ्रेंड साहिल और गर्लफ्रेंड मुस्कान के लव अफेयर की वजह को बताया है।
मुस्कान ने सिलाई तो साहिल खेती सीख रहे
मेरठ के वरिष्ट जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया— मुस्कान और साहिल ने काम की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद से मुस्कान सिलाई—कढाई का काम सीख रही है और साहिल खेती—बागवानी का काम सीख रहे है।
यह भी पढ़ें–
Meerut Case Update: जब पहली बार हुआ मुस्कान और साहिल का आमना-सामना, दोनों के बीच हुई कोई बात?
Meerut murder case: मेरठ हत्याकांड पर छलका बागेश्वर बाबा का दर्द, कहा ‘भगवान का शुक्र है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं’