Advertisment

छत्तीसगढ़ में सौम्या चौरसिया गिरफ्तार: आय से अधिक संपत्ति केस में EOW ने किया चौरसिया को गिरफ्तार, कोर्ट से रिमांड मांगी

Saumya Chaurasia Arrest Case: Chhattisgarh former CM Bhupesh Baghel Deputy Secretary Saumya Chaurasia disproportionate assets case

author-image
BP Shrivastava
Saumya Chaurasia

Saumya Chaurasia: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया को EOW ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया है। इसके बाद EOW ने सौम्या चौरसिया को रायपुर की विशेश कोर्ट में पेश किया और रिमांड मांगी। यहां बता दें सौम्या चौरसिया कोयला घोटाले में जेल में बंद हैं और उनकी मश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1854849384669909478

निलंबित IAS रानू और समीर के साथ सौम्या पर भी हुई FIR

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2 जुलाई 2024 में को निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू और समीर विश्नोई के साथ-साथ राज्य सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया पर 3 नई FIR हुईं। सौम्या पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। अब ACB की टीम इसी केस में पूछताछ कर रही है। अब मामले में EOW में की एंट्री हो (Saumya Chaurasia) गई।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार

पिछली कांग्रेस सरकार में ताकतवर और प्रभावशाली अफसर रहीं सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) पूर्व CM भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी भी रही हैं। उन्हें कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। तभी वे सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं।

सौम्या चौरसिया पर क्या है आरोप ?

सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाले में 500 करोड़ रुपए की अवैध वसूली को लेकर जांच शुरू की थी, जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया। वसूली के लिए नियमों में बदलाव किया गया था। इस लेवी से हासिल राशि से चल-अचल संपत्तियां अर्जित की गईं, जिनमें कई बेनामी भी हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: सीजी पुलिस ट्रांसफर: राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसरों के तबादले, कई जिलों के एडिशनल एसपी बदले

ईडी ने इस मामले में सूर्यकांत तिवारी, कोल वॉशरी संचालक सुनील अग्रवाल, IAS समीर बिश्नोई, IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया समेत अन्य को अलग-अलग तारीखों पर गिरफ्तार किया था। आरोप है कि यह घोटाला करीब 500 करोड़ रुपए का था।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जनजाति परिषद का गठन: सीएम विष्णु देव साय परिषद के अध्यक्ष, मंत्री नेताम उपाध्यक्ष और केदार कश्यप सदस्य

Advertisment
Bhupesh Baghel Deputy Secretary Chhattisgarh EOW Saumya Chaurasia case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें